व्यवसायी की कहीं पहले से तो नहीं हो रही थी रेकी! अंदर पेज के लिये 31 अक्तूबरफोटो संख्या-02,03 व 04-बरहरवा से जा रहा है.कैप्सन-बरहरवा रेलवे स्टेशन का दृश्य,घायल व्यापारी व घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी.प्रतिनिधि, बरहरवा/तीनपहाड़चावल व्यवसायी व बीएसके कॉलेज की छात्रा के साथ हुई की घटना यह साबित करती है कि इन रेलखंडों में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. यात्रियों से भरी ट्रेन में ही घटना को अंजाम देकर सफलता पूर्वक निकल जाते हैं और यात्रि भी इसका विरोध नहीं कर पाते हैं. पुलिस घटना घटित होने के बाद जागती है और अपराधियों को धड़-पकड़ में लग जाती है. यदि पुलिस पहले से सजग रहती तो यह घटना शायद नहीं होती. ट्रेनों में स्कॉट पार्टी सुरक्षा पर कम नजराना उठाने पर ज्यादा ध्यान देती है. सवाल यह उठता है कि ट्रेन में स्कॉट पार्टी थी तो भाग रहे अपराधियों का पीछा क्यों नहीं किया. पूरे ट्रेन के पैसेंजर घटना से आहत हो गया और स्कॉट पार्टी नजर तक नहीं आयी.कहीं पहले से तो नहीं हो रही थी रेकीतीनपहाड़ के चावल व्यवसायी गोपाल प्रसाद गुप्ता माल लाने के लिये अक्सर सैंतिया जाया करते हैं. तो उनके आने-जाने की सटीक खबर अपराधियों तक कैसे पहुंची. क्या अपराधी उनके आने-जाने का पहले से रेकी तो नहीं कर रहे थे. या किसी परिचित ने अपराधियों को गोपाल के जाने की सूचना तो नहीं दी. इन सभी मामले की जांच पुलिस को करना अभी बाकि है.पीछे से तीसरे बोगी में सवार थे व्यवसायीसाहेबगंज वर्धमान पैसेंजर ट्रेन के पीछे से तीसरे बोगी के दूसरे कंपार्ट में व्यवसायी बैठे हुए थे. अपराधी सीधे उनके पास आकर खड़े हो गये और उनके पास रुपयों से भरे थैले को नाप लिया था. जब तक गोपाल कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर देशी कट्टा से गोली चला दिया और एक लाख रुपये लूट कर चलती ट्रेन से पोल संख्या 187/9 व 187/8 के बीच उतर कर चले गये.आदिवासी भाषा में बात कर रहे थे अपराधीव्यवसायी गोपाल ने बताया कि तीन की संख्या में लूट पाट कर रहे अपराधी आपस में आदिवासी भाषा में बात कर रहे थे. तीनों का उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच था और एक अपराधी ने फ्रेंच कट दाढ़ी रखा था. तीनों का रंग सांवला था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खेत की ओर तेजी से दौड़ भाग गये.ट्यूशन जाने में अब लगता है डरबीएसके कॉलेज बरहरवा में आइएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा तालझारी निवासी वर्षा सिंह ने बताया कि वे इस घटना में बाल-बाल बच गयी. छात्रा ने बताया कि तालझारी से बरहरवा ट्यूशन जाने में अब डर लगने लगा है. उनका पर्स में स्थित नोट्स, नकदी व कुछ अन्य सामान अपराधी लूट कर लेकर चले गये. छात्रा ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षा राम भरोसे है. इस घटना से छात्रा काफी सहमी हुई है. छात्रा के साथ ट्यूशन जा रही उनके अन्य सहेली भी काफी डरी हुई है.थाना प्रभारी ने लिया घटना स्थल का जायजाबरहरवा रेल थाना प्रभारी उपेंद्र पाठक ने धमधमिया स्टेशन पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और लूट का शिकार हुए व्यवसायी से पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में पकड़े जायेंगे. वैसे तो आज वे सेवा निवृत्त हो रहे हैं. लेकिन कांड के उद्भेदन में जो सहयोग होगा उसे देंगे. फिलहाल कांड का जिम्मा वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी इंस्पेक्टर कर रहे हैं.एक माह पूर्व भी ट्रेन में हुई लूटबरहरवा के एक दवा व्यापारी के स्टाफ तीनपहाड़ से तगादा कर बरहरवा ट्रेन से लौट रहा था. धमधमिया के पास ही अपराधियों ने उनके साथ लूट पाट किया था. सूत्रों के अनुसार घटना में करीब 50 हजार रुपये की लूट हुई थी. हालांकि इसकी लिखित शिकायत जीआरपी बरहरवा को नहीं किया गया था.सड़क से लेकर रेल तक हो रही है लूटबरहरवा, राधानगर, रांगा थाना क्षेत्रों के विभिन्न सड़कों पर दो माह के अंदर कई लूट की घटना घटित हुई है. जिसमें राधानगर थाना क्षेत्र के बालूग्राम यारमोहम्मद टोला में 30 अक्तूबर को अपराधियों ने एयरटेल ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर से 30 हजार रुपये की लूट की थी. रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर व दिग्घी के बीच अज्ञात अपराधियों ने 15 अक्तूबर को एसजीएस माइक्रो फाइनांस कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट, रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मो के समीप सात अक्तूबर को पत्थर व्यवसायी बबला के साथ लूट पाट किया था. तालझारी थाना क्षेत्र के बाकूड़ी निवासी सुरेंद्र गुप्ता के साथ अपराधियों ने 16 सितंबर को लूटपाट कर चाकू मारा था. वहीं बरहरवा थाना क्षेत्र के 23 अगस्त को दिग्घी व मुगलपाड़ा के बीच पोल्टी फॉर्म व्यवसायी से अपराधियों ने एक लाख 10 हजार रुपये की लूट किया था.क्या कहते हैं साहेबगंज एसपीएसपी सुनील भास्कर ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर हुई कई लूट कांड का खुलासा हो गया है. अन्य मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
BREAKING NEWS
???????? ?? ???? ???? ?? ?? ???? ?? ??? ?? ????! ???? ??? ?? ????
व्यवसायी की कहीं पहले से तो नहीं हो रही थी रेकी! अंदर पेज के लिये 31 अक्तूबरफोटो संख्या-02,03 व 04-बरहरवा से जा रहा है.कैप्सन-बरहरवा रेलवे स्टेशन का दृश्य,घायल व्यापारी व घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी.प्रतिनिधि, बरहरवा/तीनपहाड़चावल व्यवसायी व बीएसके कॉलेज की छात्रा के साथ हुई की घटना यह साबित करती है कि इन रेलखंडों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement