14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज व पाकुड़ में सैकड़ों नामांकन

साहिबगंज/बोरियो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन सदर अनुमंडल क्षेत्र के जिप सदस्य में 16, पंचायत समिति में 26, मुखिया में 22 व वार्ड सदस्य में 116 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. मिली जानकारी के अनुसार एसी निरंजन कुमार के समक्ष जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में बरहरवा प्रखंड से वीणा उरांव, अजय पासवान, […]

साहिबगंज/बोरियो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन सदर अनुमंडल क्षेत्र के जिप सदस्य में 16, पंचायत समिति में 26, मुखिया में 22 व वार्ड सदस्य में 116 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. मिली जानकारी के अनुसार एसी निरंजन कुमार के समक्ष जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में बरहरवा प्रखंड से वीणा उरांव, अजय पासवान, राजेश कुमार दास, पवन कुमार पप्पू, ओमप्रकाश राय, सोपान किस्कू, दिलीप मंडल, इस्तेयाक अहमद कुल 8 प्रत्याशी, बोरियो प्रखंड से जोयल हेंब्रम, सेलिना मड़ैया, दुर्गा सोरेन, टुसू बास्की, मुकेश मुुंडा, प्रिया सरिता कुल 6, ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं दूसरे चरण में उधवा से अधिक कुमार मंडल, सुमी मरांडी, तालझारी से नामांकन दाखिल किया. जबकि सदर अनुमंडल कार्यालय में पचायत समिति के सदस्य के रूप में एसडीओ जितेंद्र देव व प्रभारी पदाधिकारी भागीरथ महतो, लाल साहब की उपस्थिति में 26 उम्मीदवार पंचायत बड़ा तौफीर प्रभावती मुर्मू, लक्ष्मी दास, शिवनारायण साह, लुकमान अंसारी, विशनपुर से आशा किस्कू, तरेसा मरांडी, पुआल से रोसलीना हांसदा, मुन्ना सोरेन, थोमस हांसदा, बिरबल कांदर से सोनी बेसरा, सरोजनी हांसदा, बोरियो बाजार से रीता देवी, मोती पहाड़ी बड़ा सरिता मुर्मू, सविता टुडू, बड़ा रक्सो जोसेफ सोरेन, अपरौल डायमंडल हेंब्रम, सुजाता टुडू, बीचपुरा से मुकेश सिंह, सालखन बास्की, बोरियाे संथाली राजेश कुमार, दुर्गा टोला रेबेका मुर्मू, मरांगमय हेंब्रम, बड़ा मदनशाही से दिलबहार खातून, बड़ा रक्सो ऐलियास सोरेन, तेलो फ्रांसिस मुर्मू ने नामांकन अपने समर्थकों के साथ किया. वहीं बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद प्रत्याशी के लिये 22 ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं वार्ड सदस्य के लिये कुल 116 पद वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार भगत के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. मौके पर प्रस्तावक व समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें