12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ?????? ?? ???-??? ?? ??? ????

चोरी के आरोपित को पीट-पीट कर मार डाला – काठीकुंड प्रखंड के बिछियापहाड़ी पंचायत के वांदोबेड़ा गांव की घटना- घर में घुसते देख शोर मचाये जाने के बाद जुटे ग्रामीण – चार में से तीन फरार, एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा- ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई- पिटाई के बाद हुई मौतप्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड प्रखंड के […]

चोरी के आरोपित को पीट-पीट कर मार डाला – काठीकुंड प्रखंड के बिछियापहाड़ी पंचायत के वांदोबेड़ा गांव की घटना- घर में घुसते देख शोर मचाये जाने के बाद जुटे ग्रामीण – चार में से तीन फरार, एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा- ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई- पिटाई के बाद हुई मौतप्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड प्रखंड के बिछियापहाड़ी पंचायत के नक्सल प्रभावित वांदोबेड़ा के ग्रामीणों ने पकड़ाये एक कथित चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात बारह बजे के आसपास की बतायी जाती है. ग्रामीणों के अनुसार, गुरु किस्कू के घर में चोरी की नीयत से चार लोग घुस रहे थे. तभी गुरु की पत्नी पानसूरी ने उनलोगों को घर में घुसते देख ली. इसके बाद वह शोर मचाने लगी. शोर सुनकर सभी ग्रामीण जग गये व गुरु के घर की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आते देख चारों लोग भागने लगे. ग्रामीणों की माने तो चार की संख्या में चोर थे. शोर मचाने से तीन तो भाग गये, जबकि एक पकड़ा गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर उसकी पिटाई कर दी. इससे उसकी मौके पर मौत ही हो गयी. पकड़ा गया युवक दे रहा था धमकीग्रामीणों ने बताया कि धराया युवक धमकी दे रहा था. वह कह रहा था अगर उसे नहीं छोड़ा गया तो वह अपने संगठन द्वारा सारे गांव का सफाया कर देगा. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी इमदाद अंसारी पुलिस जवान व एसएसबी के जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मुआयना किया. पुलिस ने बरामद किये गये सामानों व अन्य सामानों को अपने साथ ले गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फोटो30 डीएमके काठीकुंड 1,2,3,4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें