18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ?? ????? ? ????? ????

ओके::सड़कों पर कीचड़ व गड्ढे उभरे फ्लैग-साहिबगंज के जनता घाट पहुंचने में छूट जाते हैं पसीने -प्रशासन से पहल करने की मांग -घाट पर साफ-सफाई व लाइट का प्रबंध कराने की मांग फोटो नंबर 29 एसबीजी 17 हैकैप्सन : सूर्य मंदिर घाट संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज के वार्ड नंबर 25 के कबूतर खोपी सूर्य मंदिर जनता घाट […]

ओके::सड़कों पर कीचड़ व गड्ढे उभरे फ्लैग-साहिबगंज के जनता घाट पहुंचने में छूट जाते हैं पसीने -प्रशासन से पहल करने की मांग -घाट पर साफ-सफाई व लाइट का प्रबंध कराने की मांग फोटो नंबर 29 एसबीजी 17 हैकैप्सन : सूर्य मंदिर घाट संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज के वार्ड नंबर 25 के कबूतर खोपी सूर्य मंदिर जनता घाट तक पहुंंचने के लिये श्रद्धालुओं व व्रतियों को गड्ढे भरे व कीचड़मय सड़कों से होकर जाना पड़ सकता है. मालूम हो कि जिले का एक मात्र सूर्य मंदिर जनता घाट कबूतर खोपी में स्थित हैं. जहां पर भारी संख्या में जिरवाबाड़ी, कबूतर खोपी, सकरूगढ़, छोटा पचगढ़, लोहंडा इलाके के श्रद्धालु पहुंचते हैं. जनता घाट को सजाने व संवारने में लगे लोगों में लोकनाथ चौधरी, संजय यादव, रामधारी चौधरी, झाबर मंडल एवं मनोज तांती लगे हुये हैं.जनता घाट सूर्य मंदिर गंगा घाट तक पहुंचने के लिये श्रद्धालुओं को गड्ढे व कीचड़मय रास्ते से होकर जाना पड़ सकता है. समय रहते प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. फोटो नंबर 29 एसबीजी 18 है शिवनारायण दास, ग्रामीण इस घाट पर बहुत भीड़ होती है. गांव वाले मिलजुल कर घाट पर साफ-सफाई व लाइट का प्रबंध कराते हैं. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता. फोटो नंबर 29 एसबीजी 19 है कपिल देव यादव, ग्रामीणजनता घाट में सूर्य भगवान की प्रतिमा बैठाकर विधिवत पूजा की जाती है. पूजा का बजट लगभग एक लाख रुपये का है. प्रशासन लाइट का खर्च वहन करे तो बहुत मदद मिलेगी. फोटो नंबर 29 एसबीजी 20 है धर्मराज यादव, ग्रामीण सूर्य मंदिर की सीढ़ी दंबग लोग बनने नहीं दे रहे हैं. प्रशासन यदि मंदिर की सीढ़ी बनवा दे तो काफी अच्छा रहेगा. फोटो नंबर 29 एसबीजी 21 है पंकज चौधरी, ग्रामीणजनता घाट पर प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल देना चाहिए. ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जा सके. फोटो नंबर 29 एसबीजी 22 है गिरिजानंद चौधरी, ग्रामीण घाट की सफाई कर देने से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा. प्रशासन को समय रहते इस पर ध्यान देना चाहिए. फोटों नं 29 एसबीजी 23 हैं महंत चौधरी, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें