15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन-दहाड़े माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख की लूट

पतना : रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर व दिग्घी सतघोड़ा पुल के समीप दिन-दहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने एक नाइट्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार, एसकेएस माइक्रो फाइनांस लिमिटेड के कर्मचारी अमरजीत कुमार सिंह अपनी बाइक (जेएच 09बी 3917) से […]

पतना : रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर व दिग्घी सतघोड़ा पुल के समीप दिन-दहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने एक नाइट्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपये लूट लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, एसकेएस माइक्रो फाइनांस लिमिटेड के कर्मचारी अमरजीत कुमार सिंह अपनी बाइक (जेएच 09बी 3917) से राजमहल से कंपनी का बकाया राशि वसूल कर बरहरवा लौट रहा था. इसी दौरान सतघोड़ा पुल के समीप तीन नकाबपोश अपराधियों ने लाल रंग का बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से ओवरटेक करते हुए उन्हें रोका और हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए
रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट का शिकार हुए अमरजीत कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने उनके साथ पहले तो गाली-गलौज की फिर मारपीट करते हुए जबरन पैसे लूट लिया. हो-हल्ला करने के बावजूद भी आस-पास के लोग एकत्रित नहीं हुए, जबकि वहां पर एक बस्ती थी. सूचना मिलते ही बरहरवा व रांगा थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
लगातार बढ़ रहे हैं लूट के वारदात
23 अगस्त को टाटा मैजिक से मालदा जा रहे व्यवसायियों को दिन-दहाड़े दिग्घी के समीप 1 लाख 10 हजार रुपये अपराधियों ने लूट पाट किया था. मोगलपाड़ा के समीप ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधियों को धर दबोचा था.
बीते 16 सितंबर को बाकूडी निवासी सुरेंद्र उर्फ श्रवण भगत को सांवलापुर वट वृक्ष के समीप दिन-दहाड़े चाकु मारकर नकदी व अन्य सामान लूट लिया था.
बीते 8 अक्तूबर को पत्थर व्यवसायी किशनचंद्र लखवानी को अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर शर्मापुर व कटहलबाड़ी के बीच लाखों रुपये, मोबाइल व अन्य जरूरी कागजात लूट लिया था. उक्त मामले का पर्दाफाश पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है.
क्या कहते हैं एसपी
फोटो 11-एसपी सुनील भाष्कर
एसपी सुनील भाष्कर ने बताया कि अभी मुख्यालय से बाहर है.डीएसपी व थाना प्रभारी को अपराधियों को धर दबोचने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें