पारा पहुंचा 40 डिग्री कई स्कूल में पठन-पाठन के समय में हुआ परिवर्तनप्रतिनिधि, साहिबगंजतेज धूप व गरमी से साहिबगंजवासी परेशान हैं. बुधवार को साहिबगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया. इस करण कई स्कूल के पठन-पाठन के समय का बदलाव किया गया. संत जेवियर स्कूल का क्लास सुबह 8 बजे से किया गया है. इससे छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है. गरमी की वजह से खासकर स्कूलों बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. इधर,मजदूर व रिक्शा चालकों को रोजी रोटी के लिए इस धूप में भी काम करते देख जा रहा है. लोग धूप से बचने के लिए टोपी, छाता, चश्मा, गमछा का प्रयोग कर रहे हैं. लोग 10 बजे से ही घर में दुबक जा रहे हैं. सड़कें सुनसान नजर आ रही है.मवेशियों के लिए हुई पानी की किल्लत कड़ी धूप से जिले में जल संकट गहरा गया है. अधिकांश तालाब, नदी, झरना व कुआं सुख गये हैं. इससे मवेशियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. इसका असर दूध उत्पादन पर भी पड़ रहा है. इधर, प्रशासन की ओर से मवेशियों के लिये चारा व पानी उपलब्ध नहीं किया गया है. मवेशियों की संख्यागाय 168367भैंस 40464बैल 158225 बकरी 275611मुर्गी 625582सूअर 27463अन्य 5957
BREAKING NEWS
तेज धूप व गर्मी से लोग हलकान
पारा पहुंचा 40 डिग्री कई स्कूल में पठन-पाठन के समय में हुआ परिवर्तनप्रतिनिधि, साहिबगंजतेज धूप व गरमी से साहिबगंजवासी परेशान हैं. बुधवार को साहिबगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया. इस करण कई स्कूल के पठन-पाठन के समय का बदलाव किया गया. संत जेवियर स्कूल का क्लास सुबह 8 बजे से किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement