बैग, पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के अलावे घायल संदीप का शैक्षणिक कागजात बरामद
Advertisement
रेल डकैती कांड का मुख्य सरगना मांझो मरांडी बरहरवा से गिरफ्तार
बैग, पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के अलावे घायल संदीप का शैक्षणिक कागजात बरामद बरहरवा : मालदा रेल मंडल अंतर्गत राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में 14 अगस्त की रात हुई डकैती व गोली लगने की घटना का जीआरपी ने उद्भेदन किया है. शुक्रवार को जीआरपी इंस्पेक्टर जुल्फीकार अली व थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी व आरपीएफ […]
बरहरवा : मालदा रेल मंडल अंतर्गत राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में 14 अगस्त की रात हुई डकैती व गोली लगने की घटना का जीआरपी ने उद्भेदन किया है. शुक्रवार को जीआरपी इंस्पेक्टर जुल्फीकार अली व थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि मामले का मुख्य आरोपित पाडेरकोला के मांझो मरांडी उर्फ किट्टु है. जिसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. जीआरपी ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से काले रंग का बैग, पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के अलावे घायल संदीप कुमार का शैक्षणिक कागजात भी बरामद किया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल संदीप का इलाज अभी पटना के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना मांझो मरांडी के निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है. जल्द ही उक्त कांड के सभी आरोपी पकड़े जायेंगे. मौके पर एएसआइ रामनंदन सिंह, परमहंस शर्मा, मो सलीम, राजेश कुमार, एमन कोंगारी, सब इंस्पेक्टर शमीम शेख, अफताब आलम, पवन कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement