रांची. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 05, 07 एवं 09 मार्च काे जम्मूतवी स्टेशन तक नहीं जाकर अमृतसर स्टेशन तक ही जायेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया-रांची) 06, 08 एवं 10 मार्च काे जम्मूतवी स्टेशन तक नहीं जाकर अमृतसर स्टेशन तक ही जायेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 08, 10 एवं 12 मार्च काे जम्मूतवी स्टेशन के बजाय अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (वाया-रांची) 09, 11 एवं 13 मार्च काे जम्मूतवी स्टेशन के स्थान पर अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी.मेकन के पूर्व निदेशक शशिभूषण प्रसाद नहीं रहे
रांची. मेकन के पूर्व निदेशक शशि भूषण प्रसाद (71 वर्ष) का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. मुखाग्नि बेटी अदिति ने दी. श्री प्रसाद स्नेह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित सेंटर फॉर बायोइनफॉरमेटिक्स (पॉलिटेक्निक कॉलेज), संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, संतोष कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं स्नेहकुल पब्लिक हाइस्कूल के अध्यक्ष व संस्थान की निदेशक डॉ रश्मि के पति थे. इनके निधन पर संबंधित संस्थानों में शोकसभा हुई. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित कई लोगों ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है