17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएससी कर्मी अपहरण कांड में तीन और गिरफ्तार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कर्मी विजय लाल उरांव का उनकी कार के साथ अपहरण मामले में खरसीदाग ओपी पुलिस ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अबतक आठ लोगों की हुई गिरफ्तारी

नामकुम.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कर्मी विजय लाल उरांव का उनकी कार के साथ अपहरण मामले में खरसीदाग ओपी पुलिस ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में संजय तिर्की पिता स्व खुदिया तिर्की, निकेत कुमार साहू पिता अरविंद साहू, बिपुल सिंह पिता स्व भुनू सिंह तीनों रातू निवासी शामिल हैं. ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि अपहरण मामले में अबतक आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं विजय लाल उरांव की कार (जेएच 10एस2404) जब्त कर ली गयी है. ज्ञात हो कि जेएसएससी कर्मी का 27 नवंबर की सुबह 11 बजे उनके भुसूर स्थित ससुराल से अपराधियों ने कार सहित अपहरण कर लिया था. मामले में उनकी पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने परिजनों के माध्यम से रणनीति के तहत पैसे देने के बहाने सीठियो ब्रिज के पास अपहरणकर्ताओं को बुलाया, जहां से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. वहीं अपहरण में शामिल तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें