21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लरी उठाव करनेवालों को हथियारबंदों ने पीटा

फायरिंग व मारपीट समेत एक टर्बो ट्रक में लगायी आग

प्रतिनिधि, खलारी :

खलारी थानांतर्गत जी-टाइप के निकट स्लरी उठाव स्थल पर गुरुवार की देर रात लगभग 12.30 बजे अज्ञात हथियारबंद लोगों ने धावा बोल दिया. छह-सात की संख्या में अज्ञात युवक स्लरी उठाव स्थल पर पहुंचे और हवाई फायरिंग की. वहां मौजूद ट्रैक्टर व ट्रक चालकों को पीटा. सभी से मोबाइल छीन ली. खलारी सीमेंट लिमिटेड के सुरक्षा गार्डों को भी पीटा. वहां चालान काटने के लिए लगाये गये तंबू को उखाड़ दिया. अपराधी अपने साथ बोतल में पेट्रोल लेकर आये थे. वहां खड़े एक ट्रक जेएच01डीके/4371 में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हथियारबंद लोग स्लरी के लिए दिये जानेवाले चालान बुक तथा स्लरी के पैसे भी छीन लिये. जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देनेवाले आलोक जी के लोग हैं. आलोक जी से बात किये बिना काम चालू नहीं करने की चेतावनी देते हुए वे निकल गये. इधर घटना की सूचना मिलने ही खलारी थाना पुलिस वहां पहुंची. इधर खलारी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा है कि घटना को अंजाम देनेवाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

वेस्ट मैटेरियल के नाम पर स्लरी का पैसा लेती है खलारी सीमेंट लिमिटेड

खलारी मौजा के करीब 80 एकड़ भूमि पर स्लरी (सीमेंट निर्माण का वेस्ट मैटेरियल) फैला हुआ है. एसीसी लिमिटेड द्वारा सीमेंट बनाने के दौरान करीब 50 सालों तक वेस्ट मैटेरियल के रूप में चूना पत्थर का अनुपयोगी घोल बहाया गया था. सूखने के बाद पत्थर के डस्ट के रूप में काफी मोटी परत जम गया है. ईंट निर्माण में बालू की जगह इस पत्थर के डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके कारण खलारी सहित चान्हो, मांडर के ईंट भट्ठों में स्लरी की मांग है. खलारी सीमेंट लिमिटेड इस स्लरी पर अपना अधिकार बताती है और वेस्ट मैटेरियल के रूप में इसकी कीमत ले रही है. प्रति टर्बो ट्रक 750 रुपये तथा प्रति ट्रैक्टर 350 रुपये वसूल किये जाते हैं. इसका चालान भी दिया जाता है. जिसमें पांच प्रतिशत जीएसटी दर्शाया जाता है. बताया जाता है कि इसी पैसे से स्थानीय कुछ युवकों की भी हिस्सेदारी बनती है. स्लरी का उठाव पूर्व से विवादित रहा है.

धमधमियां में बालू उठाव करनेवालों को दी चेतावनी

इधर मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां में बालू उठाव करनेवालों को चेतावनी देते हुए आलोक गिरोह के भैरव सिंह के नाम से व्हाट्सप मैसेज वायरल किया गया है. मैसेज के साथ एक जलते हुए टर्बो ट्रक का वीडियो भी भेजा गया है. बिना मैनेज किये काम नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने ट्रक जलाये जाने की घटना से इनकार किया है. कहा कि किसी ने शिकायत नहीं की है. जानकारी के अनुसार जले हुए ट्रक को हेसालौंग में ईंट भट्ठा परिसर में छुपा दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मारपीट में घायल लोग किसी से संपर्क में नहीं हैं.

घटना की तफ्तीश जारी है : डीएसपी

सैलरी उठाव स्थल पर आगजनी की घटना हुई है. वाहन को जलने से बचा लिया गया है. इस मामले का पुलिस गंभीरता पूर्वक तफ्तीश कर रही है. उक्त बातें खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कही.

जले टर्बो को छुपाया गया :

दोनों जगहों पर जले वाहनों को छुपा दिया गया है. बिरसानगर में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू भंडारण किया गया है. घटना के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आग पर बालू डाल दिया गया है. बालू के भीतर से धुआं उठ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें