रांची. कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकता है. रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण है. परीक्षा मार्च में हुई थी. आठवीं बोर्ड का रिजल्ट पहले जारी होगा. इसके बाद कक्षा नौवीं व 11वीं का रिजल्ट जारी होगा. तीनों परीक्षा मिलाकर लगभग 12 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण
रांची. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों को शुक्रवार को बच्चों के करियर विकल्प को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. जिससे वे विद्यार्थियों को करियर के विकल्प के बारे में जानकारी दे सकें. प्रशिक्षण में राज्य के 10 जिलों के 106 शिक्षक शामिल हुए. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने कहा है कि शिक्षकों से प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को करियर के विकल्पों की सही जानकारी मिलेगी. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है