रांची.
वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट में टेंडर हार्ट स्कूल ने डीपीएस को 194 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेंडर हार्ट स्कूल ने 286 रन बनाये. टीम की ओर से हर्ष राज (105 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक जमाया. जवाब में खेलने उतरी डीपीएस स्कूल की पूरी टीम 92 रन बना कर आउट हो गयी.टेंडर हार्ट स्कूल :
286 रन (हर्ष राज 105, कृष्ण 56,श्रेयस व सात्विक को क्रमश: दो-दो विकेट मिला).डीपीएस :
92 रन (आर्यभ 28, आदर्श 20, अविरल 18, सुशांत व अविराज क्रमश: तीन-तीन विकेट, आकाश दो विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

