Maiya Samman Yojana: रांची-आजसू पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने ’मंईयां सम्मान योजना’ को ’महिला अपमान योजना’ बना दिया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त वोट बटोरने के लिए 56.61 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत ढाई हजार रुपए दे दिए गए थे, लेकिन अब दस्तावेज और नियमों का हवाला देकर पांच लाख महिलाओं का नाम काटा जा रहा है. इससे मातृशक्ति अपमानित महसूस कर रही है. इन महिलाओं के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है? वे रविवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की उत्तर छोटानागपुर प्रमंडलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे.
जमीनी स्तर पर करें सरकार की बेईमानी का पर्दाफाश-सुदेश महतो
सुदेश महतो ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की बेईमानी का पर्दाफाश जमीनी स्तर पर करें. आजसू पार्टी की बैठक को विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रवीण प्रभाकर, संतोष महतो, विजय साहू, बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिप सदस्य खुशबू कुमारी, यशोदा देवी, संगीता बारला आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में उपप्रमुख रिंकी कुमारी, प्रियंका शर्मा, सुहानी एक्का, गीता सिन्हा, संजय मेहता, मंटू महतो, दिलीप दांगी, परमेश्वर महतो, दिलीप दांगी, काशीनाथ सिंह, टिकैत महतो, प्रमिला चौड़े, बबीता देवी, पारस सिंह आदि भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: पति-पत्नी में जमकर मारपीट, पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला, शौचालय की टंकी में दफनाया
महिला सशक्तीकरण की दिशा में पार्टी की अहम भूमिका-सुदेश महतो
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने ग्राम स्तर पर मातृशक्ति को पार्टी से जोड़ने और जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिला सशक्तीकरण की दिशा में आजसू की अहम भूमिका रही है. पंचायत चुनाव में पचास प्रतिशत महिला भागीदारी तथा स्वयं सहायता समूह के गठन के लिए आजसू पार्टी ने सरकार में रहकर क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया.
ये भी पढ़ें: रांची के रातू रोड ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एंबुलेंस, सरपट पहुंचेगी अस्पताल, संजय सेठ ने कर दिया ये बड़ा काम