22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्टूबर में जमकर हुई बारिश, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Jharkhand Weather Forecast: मानसून का सीजन बीत गया, लेकिन झारखंड में बारिश मेहरबान रहा. अक्टूबर के महीने में 1 तारीख से 9 तारीख के बीच सामान्य से 75 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. हालांकि, अब मानसून की वापसी का समय है, लेकिन अगले 15 दिन के लिए मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, उसमें कहा है कि अभी कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. तापमान बढ़ने वाला है या घटने वाला, यहां पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट.

Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के कमजोर होने के बाद अक्टूबर के महीने में झारखंड में अच्छी-खासी बारिश हुई है. मानसून के दौरान सामान्य बारिश के बाद अक्टूबर में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.

डीप डिप्रेशन के कमजोर होने से झारखंड में हुई बारिश

आईएमडी के मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि 2 और 3 अक्टूबर को पश्चिम मध्य और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बना था, जिसके कमजोर होने के बाद झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश हुई. 5 और 6 अक्टूबर को जो एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार और उत्तर प्रदेश में था, वह 7 अक्टूबर को पूर्वोत्तर झारखंड तक पहुंच गया.

पूरे झारखंड में हुई थी हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा

मौसम विभाग ने कहा है कि 7 और 8 अक्टूबर को दक्षिणी बांग्लादेश में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा गया. पूर्वी हरियाणा और उससे सटे इलाकों में एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा गया. इन मौसमी कारणों से पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

अक्टूबर में 15 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक, तो 2 जिलों में कम हुई बारिश

मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर 2025 में अब तक झारखंड के 15 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हुई है. 3 जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है, तो 3 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है. 2 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. एक जिले में बहुत कम वर्षा हुई है. ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां वर्षा नहीं हुई हो.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

9 अक्टूबर तक हुई 66.7 मिलीमीटर वर्षा

अब तक (1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025) झारखंड में 38.0 मिलीमीटर वर्षा की जगह 66.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 75 प्रतिशत अधिक है. अगर पिछले सप्ताह की बात करें (3 से 9 अक्टूबर तक) तो 8 जिलों में बहुत अधिक बारिश हुई है, 3 जिलों में अधिक, 6 जिलों में सामान्य और 7 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है. इस सप्ताह कोई ऐसा जिला नहीं रहा, जहां वर्षा नहीं हुई. न ही किसी जिले में बहुत कम वर्षा हुई. इस दौरान 41.6 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 30.2 मिमी से 38 प्रतिशत अधिक है.

न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने का अनुमान

एक से 9 अक्टूबर के दौरान झारखंड का उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहा. उच्चतम तापमान 25 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य या सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. राज्य का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहा.

दक्षिणी बंगाल में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन

गुरुवार (9 अक्टूबर 2025) को उत्तर प्रदेश और उससे सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ को साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में देखा गया, जो समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला है. दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में बना अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक फैला है.

इसे भी पढ़ें : पूर्वी सिंहभूम के नागाडीह हत्याकांड में 5 दोषियों को उम्रकैद, बच्चा चोरी की अफवाह में हुई थी 4 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने 15 दिन के मौसम की भविष्यवाणी की

मौसम विभाग ने अगले 15 दिन के मौसम की भविष्यवाणी भी की है. कहा है कि 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत में कुछ जगहों पर वर्षा होगी, लेकिन बाद में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद के सप्ताह यानी 17 से 23 अक्टूबर के दौरान राज्य में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है.

उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद

10 से 16 अक्टूबर वाले सप्ताह में अधिकतर जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य (28 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड) रहने की उम्मीद है. वहीं, दूसरे सप्ताह में यानी 17 से 23 अक्टूबर के दौरान उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है. इस दौरान उच्चतम पारा 27 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

17 से 22 डिग्री तक रह सकता है झारखंड का न्यूनतम तापमान

न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 10 से 16 अक्टूबर वाले वीक में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य (17 से 24 डिग्री सेल्सियस) से कम रह सकता है. 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे नीचे रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में बर्बर हत्याकांड, एक ही परिवार के 3 लोगों के मर्डर से लोहरदगा के पेशरार में सनसनी

रांची में जेसोवा दिवाली मेला का आगाज, कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

बिहार, झारखंड समेत 8 राज्यों में होने वाले चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती

झारखंड से जल्द लौटेगा मॉनसून, 99 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश, 10 तक कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की बारिश संभव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel