Table of Contents
JIASOWA Diwali Mela 2025: रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला-2025 का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जेसोवा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. समाज सेवा ही जेसोवा की पहचान है. 5 दिवसीय इस मेले में मुख्यमंत्री अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे थे.
शुरू से ही जेसोवा जनहित के कार्यों के लिए है समर्पित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) शुरुआती दौर से ही जनहित के कार्यों के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि यह संस्था एक लंबी यात्रा तय करते हुए रजत जयंती मना रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस संस्था के द्वारा रांची के इस ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में बड़े उत्साह और उमंग के साथ 5 दिवसीय दिवाली मेला-2025 का भव्य आयोजन किया गया है.

शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही जेसोवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस मेले से होने वाली पूरी आमदनी गरीब, जरूरतमंदों के कल्याण के लिए और अन्य सामाजिक उत्थान की गतिविधियों में लगायी जाये. यह संस्थान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. आज भी यहां जेसोवा द्वारा बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों के बीच सम्मान राशि का वितरण तथा पुस्तकालय का उद्घाटन किया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई संस्थाओं की ओर से फेस्टिव सीजन में अलग-अलग मेले आयोजित किये जाते हैं. सभी संस्थाओं का मेला आयोजित करने का अपना-अपना उद्देश्य होता है, लेकिन जेसोवा शुरुआती दिनों से ही गरीब और जरूरतमंदों के हित के लिए कार्य करती आ रही है, जो सराहनीय है.

मुख्यमंत्री ने बेहतर सामाजिक प्रयास के लिए दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा को झारखंड आईएएस ऑफिसर्स की अर्धांगिनियों द्वारा संचालित किया जाता है. आप सभी इस संस्थान के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रहीं हैं. आप सभी की मेहनत और सेवा का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचता रहे.

JIASOWA Diwali Mela 2025: अतिथियों ने मेले का किया भ्रमण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया. विधायक कल्पना सोरेन ने जेसोवा के सभी सदस्यों को दिवाली मेले की सफलता की शुभकामनाएं दी. राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार, विभिन्न विभागों के सचिव, वरीय अधिकारियों सहित झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

