Jharkhand Weather Today: झारखंड से मॉनसून की वापसी 2 से 3 दिन में लगभग तय है. मौसम विभाग ने वर्तमान परिस्थिति के आकलन के आधार पर यह संकेत दिये हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि परिस्थिति अनुकूल रहने पर 12 से 14 अक्टूबर के बीच झारखंड से मॉनसून के पूरी तरह लौटने की संभावना है. हालांकि, 10 अक्टूबर तक राज्य के कुछ हिस्सों जैसे धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा में दोपहर बाद वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
रांची के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट
बुधवार को खूंटी में 9 मिमी और मेदिनीनगर में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी. रांची, जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा व अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई. इस बीच, रांची में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आयी है. रांची का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें पिछले 24 घंटे में 0.1 डिग्री की कमी आयी. न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 0.8 डिग्री कम रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा का रहा, जहां बुधवार को पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अक्टूबर में झारखंड में 99 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष एक अक्टूबर से अब तक 66.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 33.3 मिमी होता है. यानी झारखंड में इस माह अब तक 99 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी है. रांची में इस अवधि में 38.3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 38 प्रतिशत अधिक है. साहेबगंज में अब भी 58 प्रतिशत, गोड्डा में 18 प्रतिशत और सिमडेगा में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें
सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत, कार्रवाई के लिए दिया 7 दिन का समय
गिरिडीह में एरिया कमेटी मेंबर शिवलाल हेम्ब्रम समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर
गुवा के उप-डाकपाल जनता की गाढ़ी कमाई से खेल रहे थे जुआ, 50 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार

