Table of Contents
Naxals Surrender News: गिरिडीह पुलिस को नक्सल के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को 2 नक्सलियों ने पुलिस लाइन में सीआरपीएफ के डीआइजी अमित कुमार, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद की मौजूदगी में आत्मसर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं भाकपा (माओवादी) से जुड़े हुए थे.
भाकपा माओवादी का एरिया कमेटी मेंबर था शिवलाल हेम्ब्रम
आत्मसमर्पण करने वालों में मधुबन थाना क्षेत्र के टेसाफूली निवासी रामा हेम्ब्रम के पुत्र 25 वर्षीय शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा तथा खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो गांव निवासी स्व सोमरा हांसदा की पुत्री 19 वर्षीय सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला शामिल हैं. शिवलाल ने कक्षा 6 तथा सरिता ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की है. पुलिस के अनुसार, शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा भाकपा (माओवादी) संगठन में एरिया कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था, जबकि उसकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला दस्ता सदस्य के रूप में संगठन की गतिविधियों में शामिल थी.
पारसनाथ और आसपास के इलाके में था सक्रिय
दोनों लंबे समय से पारसनाथ और उसके आसपास के इलाकों में नक्सली संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. दोनों नक्सलियों ने झारखंड सरकार की नयी दिशा एक नयी पहल नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. यह नीति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भटके युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरेंडर करने वाले दंपती को मिलेगा पुनर्वास योजना का लाभ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दंपती को सरकार की पुनर्वास योजना के तहत सहायता और संरक्षण प्रदान किया जायेगा. साथ ही उन्हें सामान्य जीवन जीने और समाज में पुनः स्थापित होने में मदद की जायेगी. प्रेस वार्ता में डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार व अन्य मौजूद थे.
कई नक्सली मामलों में वांछित थे दोनों
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली शिवलाल हेंब्रम उर्फ शिवा और उनकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला के खिलाफ झारखंड और बिहार के कई थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से भी अधिक गंभीर नक्सली कांड दर्ज है. इन पर हत्या, विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट, उग्रवादी अधिनियम और सीएलए एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची की युवती से 7 लोगों ने किया बलात्कार, पुलिस ने की 4 की पहचान
Naxals Surrender News: शिवलाल पर दर्ज थे इतने मुकदमे
शिवलाल पर मधुबन थाना कांड संख्या 8/19, 2/25, खुखरा थाना कांड संख्या 2/19, 15/23, 9/25, डुमरी थाना कांड संख्या 69/22, चतरोचट्टी थाना कांड संख्या 1/19, 5/19, 2/20, 9/20, जागेश्वर विहार थाना कांड संख्या 8/19 के तहत मामला दर्ज हैं. वहीं सरिता के खिलाफ मधुबन थाना कांड संख्या 8/19, 2/25, खुखरा थाना कांड संख्या 15/23, 9/25 के तहत मामला दर्ज है.
इसे भी पढ़ें
सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत, कार्रवाई के लिए दिया 7 दिन का समय
Kal Ka Mausam: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
गुवा के उप-डाकपाल जनता की गाढ़ी कमाई से खेल रहे थे जुआ, 50 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार

