16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Kal Ka Mausam: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून कमजोर रहा. इसकी वजह से कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई. हालांकि, कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 37.4 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के गोविंदपुर में हुई. अगर आप जानना चाहते हैं कि कल का मौसम झारखंड में कैसा रहने वाला है, तो मौसम अपडेट यहां पढ़ें.

Kal Ka Mausam: झारखंड में मानसून कमजोर पड़ गया है. इसलिए पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 37.4 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के गोविंदपुर में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री सेंटीग्रेड पाकुड़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान उच्चतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला.

तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक

मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में लगभग सभी जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य सा सामान्य से थोड़ा अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में अधिकत जगहों पर कोई बदलाव नहीं देखा गया. अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. हालांकि, कुछ जगहों पर यह सामान्य से थोड़ा अधिक भी रहा.

कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना

मौसम विभाग ने कल (गुरुवार) के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Kal Ka Mausam: रांची में छाये रहेंगे आंशिक बादल

राजधानी रांची के बारे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रांची में कल आंशिक बादल छाये रहेंगे. गर्जन अथवा हल्की वर्षा हो सकती है. राजधानी का उच्चतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में 61 फीसदी कम वर्षा हुई. यहां 4.2 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 1.6 मिमी वर्षा हुई.

18 केंद्रों पर 24 घंटे में कितनी हुई बारिश

वर्षा केंद्र का नामवर्षापात
गोविंदपुर37.4 मिलीमीटर
कुमारडुंगी36.8 मिलीमीटर
बहरागोड़ा27.6 मिलीमीटर
महेशपुर22.6 मिलीमीटर
गुड़ाबांधा21.4 मिलीमीटर
मझगांव17.2 मिलीमीटर
चकुलिया12.0 मिलीमीटर
जगरनाथपुर10.2 मिलीमीटर
रांची एयरपोर्ट9.80 मिलीमीटर
मनोहरपुर7.20 मिलीमीटर
पाकुड़िया7.00 मिलीमीटर
हाटगम्हरिया6.80 मिलीमीटर
पटमदा5.80 मिलीमीटर
हिरणपुर5.60 मिलीमीटर
फतेहपुर5.00 मिलीमीटर
रायडीह4.20 मिलीमीटर
सिकटिया3.80 मिलीमीटर
जामताड़ा एफएमओ3.20 मिलीमीटर
Source : Mausam Kendra Ranchi, IMD

अक्टूबर में 99 फीसदी अधिक हुई बारिश

अक्टूबर के महने में 66.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 99 फीसदी अधिक है. रांची में 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच आमतौर पर 33.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य बारिश माना जाता है.

इसे भी पढ़ें

गुवा के उप-डाकपाल जनता की गाढ़ी कमाई से खेल रहे थे जुआ, 50 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार

जमीन घोटाला के आरोपी विनय सिंह को खास सुविधा देने वाले हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 निलंबित

भाई ने लुटवायी बहन की इज्जत, रांची की युवती से अलग-अलग जगह पर 7 लोगों ने की हैवानियत

खराब मौसम की वजह से 7 विमान लेट, जानें आज झारखंड के किन 20 जिलों में हो सकती है बारिश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel