Table of Contents
Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में मानसून सक्रिय है और राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का दौर जारी है. खराब मौसम की वजह से रांची आने वाले 7 विमान लेट हो गये. आज यानी बुधवार का मौसम कैसा रहने वाला है, इसका पूर्वानुमान मौसम केंद्र रांची ने जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने 24 में से 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सिर्फ 4 ऐसे जिले हैं, जिसके लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले शामिल हैं.
झारखंड के 20 जिलों में वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि 20 जिलों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वहीं, कुछ ऐसी भी जगहें होंगी, जहां आंधी के साथ वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. इसलिए मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.
झारखंड के ऊपर बना है अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड और उससे सटे इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसके असर से बारश हो रही है. खराब मौसम की वजह से देश के विभिन्न राज्यों से रांची आने वाले 7 विमान मंगलवार को विलंब से आये. फलस्वरूप यात्रियों को एयरपोर्ट पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई-रांची विमान 31 मिनट लेट
एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई-रांची विमान सुबह 8:15 बजे की जगह सुबह 8:46 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान दोपहर 1:25 बजे की जगह दोपहर 1:50 बजे, इंडिगो एयरलाइंस का मुंबई-रांची विमान शाम 4:00 बजे की जगह शाम 4:25 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान शाम 4:30 बजे की जगह शाम 5:21 बजे रांची पहुंचा.
इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान रात 9 बजे आया
इंडिगो का चेन्नई-रांची विमान शाम 6:40 बजे की जगह शाम 7:20 बजे, इंडिगो एयरलाइंस का भुवनेश्वर-रांची विमान शाम 7:10 बजे की जगह शाम 7:50 बजे, इंडिगो एयरलाइंस का दिल्ली-रांची विमान रात 8:05 बजे की जगह रात 9:00 बजे रांची आया. एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब होने और एयर ट्रैफिक के कारण विमान विलंब से आये.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव : लूट, भ्रष्टाचार, की पोषक हेमंत सरकार के खिलाफ वोट करेगी जनता, बोले बाबूलाल मरांडी
Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में सामान्य रहा मानसून
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सामान्य रहा. राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. धनबाद के गोविंदपुर में 108 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. राज्य में कुल 21 वर्षा केंद्रों पर 2.3 मिमी वर्षा हुई. यह सामान्य वर्षा से 55 फीसदी कम है. झारखंड राज्य में अक्टूबर में 64.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य (29.1 मिलीमीटर) से 122 प्रतिशत अधिक है. झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान पाकुड़ में 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 18.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, फ्री में कर सकेंगे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी
जयराम महतो 7 दिन तक न लोगों से मिलेंगे, न किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जानें क्यों?
Ranchi Weather: और बढ़ा रांची का तापमान, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड के गढ़वा में ऑनर किलिंग, बेटी और एक दिन के नवजात को मार डाला

