16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला उपचुनाव : लूट, भ्रष्टाचार, की पोषक हेमंत सरकार के खिलाफ वोट करेगी जनता, बोले बाबूलाल मरांडी

Ghatshila By Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ-साथ झारखंड की घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुट गये हैं. रांची में आज सभी घटक दलों की एक बैठक हुई, जिसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया गया.

Ghatshila By Election 2025: झारखंड के घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गयीं हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष एवम बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों की बैठक हुई. बैठक में घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) को पटखनी देने की रणनीति पर चर्चा हुई.

6 वर्षों से राज्य का विकास ठप – बाबूलाल मरांडी

बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. विधानसभा क्षेत्र की जनता हेमंत सरकार की वादाखिलाफी से तंग आ चुकी है. 6 वर्षों में राज्य का विकास ठप हो चुका है.

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे झारखंड के लोग – बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट-2 का भी लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को है, लेकिन जनता को केवल लूट, भ्रष्टाचार, दलाली, माफियागिरी ही देखने को मिल रही है. बालू, पत्थर, जमीन की लूट मची है. आम आदमी सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है. स्कूल में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में दवाई और डॉक्टर नहीं. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिना पैसे के कोई काम नहीं होता.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड की कानून-व्यवस्था ध्वस्त – बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. जनता राज्य की राजधानी में भी सुरक्षित नहीं. राज्य के युवा नौकरी की प्रतिक्षा करते-करते थक चुके हैं. वेकेंसी निकल नहीं रही. अगर नियुक्तियां हो रही हैं, तो नौकरी बेच दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए राज्य सरकार के खिलाफ इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जायेगी. उन्होंने दावे के साथ कहा कि जनता ने राज्य सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है.

हेमंत सरकार से जनता की नाराजगी चुनाव परिणाम में दिखेगा – सुदेश महतो

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव लड़ेगा. अपनी पूरी ताकत झोंक देगा. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर राज्य सरकार की नाकामी ही एनडीए और राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि एनडीए जनता से आग्रह करेगा कि भ्रष्टाचार में लिप्त इस सरकार से राज्य को बचायें. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से जनता की नाराजगी चुनाव परिणाम में दिखेगा.

बैठक में लिये गये निर्णय को परिणाम में बदलेंगे – खीरू महतो

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि एनडीए के घटक दलों ने बैठक में जो निर्णय लिया है, उसे परिणाम में बदलेंगे. घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि आम चुनाव में भी घाटशिला के एनडीए प्रत्याशी की स्थिति अच्छी रही थी. इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता इस सरकार से अब तंग आ चुकी है.

Ghatshila By Election 2025: बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित विधायक जनार्दन पासवान और उमेश तिवारी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?

घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता, 11 नवंबर को वोटिंग

5940 करोड़ के संशोधित झरिया मास्टर प्लान की निगरानी के लिए बनेगी कमेटी, कोयला सचिव ने झारखंड को लिखी चिट्ठी

घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से होगा नामांकन, चुनाव का शेड्यूल जारी

कल झारखंड के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel