बिहार से अलग होकर 15 नवंबर 2000 को झारखंड अस्तित्व में आया. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले सीएम बनाए गए. 2006 में बीजेपी से अलग होकर इन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) का गठन किया. करीब एक दशक बाद इन्होंने जेवीएम का बीजेपी में विलय कर दिया और भाजपा के हो गए. धनवार विधानसभा सीट से विधायक बाबूलाल फिलहाल झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता हैं. ये अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. 11 जनवरी 1958 को गिरिडीह जिले के कोदाईबांक गांव में छोटे लाल मरांडी और मीना मुर्मू के घर इनका जन्म हुआ.