21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल झारखंड के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Kal Ka Mausam: झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके असर से झारखंड में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर के लिए 4 जिलों को छोड़कर पूरे झारखंड में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा है कि कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की, तो कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. आंधी के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

Kal Ka Mausam| गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले को छोड़कर समूचे झारखंड में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि इनमें से कुछ जगहों पर भारी वर्षा होगी. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात होने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. कहा कि उत्तर-पश्चिमी भाग को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वर्षा एवं वज्रपात हो सकती है.

झारखंड के ऊपर बना है अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड और उससे सटे इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके असर से पूरे राज्य में बारिश होने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सामान्य रहा. राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. दो जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक वर्षा धनबाद के गोविंदपुर में हुई. यहां 108 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. 21 केंद्रों पर 2.3 मिमी से 108 मिमी तक वर्षा हुई

Kal Ka Mausam: 24 घंटे के दौरान 21 केंद्रों पर हुई वर्षा के आंकड़े

वर्षा केंद्र का नामकितनी वर्षा हुई
गोविंदपुर डीवीसी108.0 मिलीमीटर
गोविंदपुर70.40 मिलीमीटर
चंदनकियारी42.60 मिलीमीटर
चंद्रपुरा41.00 मिलीमीटर
फतेहपुर41.00 मिलीमीटर
शिकारीपाड़ा40.20 मिलीमीटर
जामताड़ा एफएमओ34.80 मिलीमीटर
पूर्वी टुंडी26.20 मिलीमीटर
आईसीएआर नामकुम24.30 मिलीमीटर
जामताड़ा21.40 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका20.00 मिलीमीटर
डुमरी डीवीसी19.50 मिलीमीटर
कुंडहित18.20 मिलीमीटर
पुटकी12.80 मिलीमीटर
बोकारो थर्मल12.80 मिलीमीटर
नाला12.60 मिलीमीटर
बोकारो केवीके10.50 मिलीमीटर
बीएयू कांके8.40 मिलीमीटर
सिंदरी डीवीसी7.50 मिलीमीटर
मैथन डीवीसी7.20 मिलीमीटर
झारखंड2.30 मिलीमीटर
Source : IMD Mausam Kendra Ranchi

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान पाकुड़ में

इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड पाकुड़ में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम या न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. झारखंड में अधिकतर जगहों पर तापमान में -1.5 डिग्री से 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की घट-बढ़ देखी गयी. अगले 5 दिन तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

इसे भी पढ़ें

9 माह से नहीं मिल रही दाल, चीनी और नमक, दुर्गा पूजा बीती, दीपावली में भी मिलने की नहीं है आस

घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से होगा नामांकन, चुनाव का शेड्यूल जारी

झारखंड में सेरेब्रल पाल्सी के 8932 मरीज, सबसे ज्यादा 1481 गोड्डा में

5940 करोड़ के संशोधित झरिया मास्टर प्लान की निगरानी के लिए बनेगी कमेटी, कोयला सचिव ने झारखंड को लिखी चिट्ठी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel