22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 माह से नहीं मिल रही दाल, चीनी और नमक, दुर्गा पूजा बीती, दीपावली में भी मिलने की नहीं है आस

PDS News Dhanbad: धनबाद के पीडीएस लाभुकों को पिछले 9 महीने से चने की दाल, चीनी और नमक नहीं मिली है. दुर्गा पूजा में ये चीजें उनकी थाली से गायब रहीं. अब दीपावली भी फीकी ही मनने की उम्मीद है, क्योंकि दाल, चीनी और नमक की आपूर्ति दीपावली में होने की कोई उम्मीद नहीं है. इससे कार्डधारियों में आक्रोश है.

PDS News Dhanbad| धनबाद, शोभित रंजन : धनबाद जिले के लाखों गरीब परिवार इन दिनों खाद्यान्न संकट से जूझ रहे हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत जिले के कई राशन कार्डधारियों को 9 महीनों से केवल चावल और गेहूं ही मिल पा रहा है. चना दाल, चीनी और नमक जैसी जरूरी वस्तुएं वितरण सूची से गायब हैं. दुर्गा पूजा बीत चुकी है और अब दीपावली पर भी इन परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.

दिसंबर 2024 में आखिरी बार मिली थी दाल, चीनी, नमक

दिसंबर 2024 में अंतिम बार चना दाल, चीनी और नमक का वितरण हुआ था. इसके बाद मुख्यालय से जिले को आवंटन ही नहीं मिला है. वर्ष 2025 में जिले से जनवरी से मार्च माह के आवंटन के लिए मुख्यालय को पत्र भी भेजा गया था, मगर उसके बाद भी कोई आवंटन नहीं हुआ. बढ़ती महंगाई के बीच गरीब परिवारों के लिए बाजार से दाल और चीनी खरीदना मुश्किल हो गया है. दिसंबर माह में जिले में नमक 53.84 प्रतिशत, चीनी 40.88 प्रतिशत और जिले के 64,732 कार्ड धारकों को चना दाल का 83.44 प्रतिशत ही वितरण किया गया था.

अब विभाग नयी खरीद प्रक्रिया शुरू कर चुका है, पर इसे पूरा होने में कम से कम एक माह का समय और लगेगा. ऐसे में दीपावली तक चना दाल, चीनी और नमक मिलने की संभावना नहीं है. विभाग टेंडर प्रक्रिया के जरिये नये आपूर्तिकर्ता की तलाश कर रहा है, जबकि जिले के उपभोक्ता रोजमर्रा की जरूरतों के लिए महंगे दाम पर बाजार से सामान खरीदने को मजबूर हैं.

  • जन वितरण प्रणाली में नौ माह से ठप पड़ी है आपूर्ति, गरीब रो रहे परेशान
  • दिसंबर 2024 में हुआ था वितरण, 40.88 प्रतिशत कार्ड धारकों को ही मिली थी चीनी
  • मुख्यालय को जिले से आवंटन के लिए गया था पत्र, नहीं हुआ आवंटन

PDS News Dhanbad: 9 माह से नहीं मिली चने की दाल, लाभुकों में नाराजगी

खाद्य सुरक्षा योजना और ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को हर माह एक किलो चना दाल मिलने की व्यवस्था थी. इसके लिए राज्य सरकार ने पूरे वित्त वर्ष की राशि विभाग को उपलब्ध भी करा दी थी. बावजूद इसके जनवरी 2025 से अब तक पीडीएस दुकानों में दाल की आपूर्ति नहीं हो सकी है. नाफेड से 67 रुपए प्रति किलो की दर से चना दाल प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचायी जाती थी, लेकिन बाजार में कीमत बढ़ने के बाद नाफेड ने आपूर्ति करने से हाथ खड़े कर दिये. इससे गरीब उपभोक्ताओं को 9 माह से दाल, चीनी व नमक नहीं मिली है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खरीद प्रक्रिया में लगेगा समय, दीपावली भी बीतेगी सूनी

अब विभाग नयी खरीद प्रक्रिया शुरू कर चुका है, पर इसे पूरा होने में कम से कम एक माह का समय और लगेगा. ऐसे में दीपावली तक चना दाल, चीनी और नमक मिलने की संभावना नहीं है. विभाग टेंडर प्रक्रिया के जरिये नये आपूर्तिकर्ता की तलाश कर रहा है, जबकि जिले के उपभोक्ता रोजमर्रा की जरूरतों के लिए महंगे दाम पर बाजार से सामान खरीदने को मजबूर हैं. विभागीय लापरवाही और धीमी खरीद प्रक्रिया की वजह से गरीबों की थाली से दाल, चीनी और नमक जैसी जरूरी चीजें भी गायब हैं. इसकी वजह से गरीबों का त्योहार फीका पड़ गया है.

इसे भी पढ़ें

घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता, 11 नवंबर को वोटिंग

झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?

महात्मा गांधी ने 100 साल पहले गिरिडीह में कहा था- देशहित में रोज आधा घंटा काटें सूत

गढ़वा में तुलसी, नींबू के पौधे लगाकर विद्यालयों ने डकार लिये 60-60 हजार रुपए

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel