Jairam Mahato News Today: डुमरी के विधायक और झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो जयराम महतो अभी 7 दिन तक आम लोगों से नहीं मिलेंगे. ‘Tiger Jairam Mahto समर्थक बरकट्ठा विधानसभा’ के फेसबुक हैंडल से यह जानकारी साझा की गयी है. मंगलवार को इस अकाउंट से एक पोस्ट डाला गया, जिसमें जयराम महतो की 4 तस्वीरें हैं. 2 तस्वीरों में उनके पैर में लगे प्लास्टर को काटा जा रहा है. 2 तस्वीरों में डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.
पूरी तरह जुड़ी नहीं है जयराम के पैर की टूटी हुई हड्डी
इस पोस्ट में लिखा गया है कि बीते कल तय तारीख पर जयराम महतो के पैर का प्लास्टर खोलकर उसका एक्स-रे किया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि पैर की टूटी हुई हड्डी अभी पूरी तरह से जुड़ी नहीं है. विधायक पूर्णत: ठीक नहीं हुए हैं. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने उन्हें अगले 7 दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. चलने-फिरने से भी मना किया है.
जनता दरबार भी 7 दिन के लिए स्थगित
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, जयराम महतो ने बताया है कि सोमवार को दूसरी बार पैर का प्लास्टर किया गया. इसलिए सभी साथियों, अभिभावकों एवं देवतुल्य जनता को सूचित किया है कि अगले 7 दिनों तक किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. जनता दरबार भी स्थगित रहेगा. दूरभाष पर वह सदा उपलब्ध रहेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जयराम ने कहा- कोई समस्या हो, तो जिलाध्यक्ष से मिलें
जयराम महतो की ओर से किये गये इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि अगर कोई भी समस्या हो, तो पार्टी के जिलाध्यक्ष से संपर्क करें. विशेष परिस्थिति में मुझसे (जयराम महतो से) संपर्क करें. असुविधा के लिए खेद है. संघर्ष जारी है…
इसे भी पढ़ें
Ranchi Weather: और बढ़ा रांची का तापमान, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड के गढ़वा में ऑनर किलिंग, बेटी और एक दिन के नवजात को मार डाला
घाटशिला उपचुनाव : लूट, भ्रष्टाचार, की पोषक हेमंत सरकार के खिलाफ वोट करेगी जनता, बोले बाबूलाल मरांडी
घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से होगा नामांकन, चुनाव का शेड्यूल जारी

