9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत, कार्रवाई के लिए दिया 7 दिन का समय

Saranda Sanctuary News: सारंडा को वन अभ्यारण्य घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार को थोड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इसका आकार छोटा किया है, साथ ही सेल को खनन में दिक्कत न हो, इसका भी ख्याल रखा है. सेल ने अपनील की थी कि वह सरकारी कंपनी है और देश के महत्वपूर्ण संस्थानों के लिए स्टील की सप्लाई करती है. इसलिए उसका खनन प्रभावित नहीं होना चाहिए.

Saranda Sanctuary News: सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में राज्य सरकार राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई में 57519.41 हेक्टेयर की जगह अब 31468.25 हेक्टेयर को सैंक्चुरी घोषित करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) तथा अन्य और वैध माइनिंग लीज को सैंक्चुरी के प्रभाव क्षेत्र से मुक्त रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर इससे संबंधित शपथ पत्र कोर्ट में दायर करने को कहा है. मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने यह आदेश दिया है.

बिना सरकार की सहमति के दिया था शपथ पत्र

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि एनजीटी के दिशा-निर्देश के आलोक में 31468.25 हेक्टेयर को सैंक्चुअरी घोषित करने में कोई आपत्ति नहीं है. इसलिए कोर्ट सरकार को 31468.25 हेक्टेयर को सैंक्चुअरी घोषित करने की अनुमति दे. साथ ही इससे खनन प्रभावित ना हो, इसका आकलन कर 31468.25 को चिह्नित करने की अनुमति दे.

Saranda Sanctuary News: सबसे पहले सेल ने रखा अपना पक्ष

कोर्ट में सबसे पहले सेल की ओर से अपना पक्ष रखते हुए सैंक्चुअरी घोषित करने के मामले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया. सेल की ओर से कहा गया कि सारंडा के खदान से उसके लौह अयस्क की जरूरतों का 50 प्रतिशत पूरा होता है. वह सरकारी कंपनी है. कंपनी 1947 से माइनिंग कर रही है और रेलवे, डीआरडीओ और इसरो को स्टील की सप्लाई की जाती है. चंद्रयान के लिए भी स्टील सप्लाई की गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सेल के अनुरोध पर कोर्ट ने कहा- माइनिंग प्रभावित न हो

सेल ने न्यायालय से अनुरोध किया कि न्यायालय इस बात का ध्यान रखने की अनुमति दे कि सैंक्चुअरी घोषित करने से सेल का माइनिंग प्रभावित न हो. कोर्ट ने स्टील उत्पादन और सेल द्वारा राष्ट्रीय महत्व की चीजों में स्टील की आपूर्ति करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया कि सैंक्चुअरी घोषित करने के दौरान माइनिंग प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखें. कोर्ट ने मुख्य सचिव को भी व्यक्तिगत रूप से हाजिर से होने से मुक्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें

शहीदों के बच्चों के लिए रांची में खुलेगा आवासीय विद्यालय, हेमंत सोरेन ने सुनील और संतन के परिजनों को दिये 1-1 करोड़

Kal Ka Mausam: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

गुवा के उप-डाकपाल जनता की गाढ़ी कमाई से खेल रहे थे जुआ, 50 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार

जमीन घोटाला के आरोपी विनय सिंह को खास सुविधा देने वाले हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 निलंबित

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel