19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार, झारखंड समेत 8 राज्यों में होने वाले चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती

Ghatshila By Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट पर भी मतदान होने जा रहा है. 6 अन्य राज्यों में भी उपचुनाव कराये जायेंगे. इसकी तैयारी भारत निर्वाचन आयोग ने कर ली है. जान लीजिए, बिहार चुनावों के लिए कितनी बड़ी तैयारी की है आयोग ने.

Ghatshila By Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट समेत देश के 8 राज्यों में होनेवाले चुनावों और उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग 8.5 लाख पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगा. चुनाव आयोग ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने का फैसला किया है. इसके तहत यह फैसला लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पोलिंग पार्टी, पुलिसकर्मी, ऑब्जर्वर किये जायेंगे नियुक्त

चुनाव आयोग ने कहा है कि 2 चरणों में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करीब 8.5 लाख मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. इनमें करीब 4.53 लाख मतदानकर्मी होंगे. 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर ऑफिसर, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को तैनात किया जायेगा.

वोटर की मदद के लिए 90,712 बीएलओ, 243 ईआरओ

इलेक्शन मशीनरी की बात करें, तो 90,712 बीएलओ और 243 ईआरओ मतदाताओं के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैनात रहेंगे. मतदाताओं के पहली बार ईसीआई नेट ऐप की शुरुआत की गयी है, जहां से मतदाता कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप की मदद से वे अपने बीएलओ और ईआरओ से अपनी समस्या का निराकरण करवाने के लिए उनसे टाइम बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, एक कॉल सेंटर की भी शुरुआत की गयी है, जहां लोग जानकारी ले सकेंगे, डीईओ और आरओ लेवल पर शिकायत भी कर सकेंगे. फोन करने के लिए +91(एसटीडी कोड)1950 पर डायल करना होगा. एसटीडी कोड आपके क्षेत्र का होगा, बाकी सभी नंबर यथावत रहेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सभी 243 विधानसभा सीट पर अलग-अलग ऑब्जर्वर

चुनाव आयोग के डिप्टी डायरेक्टर पी पवन ने कहा है कि चुनाव के दौरान जितने कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की जायेगी, वे सभी चुनाव आयोग के प्रावधानों के तहत प्रतिनियुक्त माने जायेंगे. उन्होंने कहा है कि यह पहला मौका है, जब सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग यानी 243 ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं.

38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर

चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं. सभी ऑब्जर्वर अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में तैनात रहेंगे और राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के साथ लगातार संपर्क बनाये रखेंगे और उनकी जो भी शिकायत होगी, उसको दूर करेंगे.

Ghatshila By Election 2025: 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव

चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया था. बिहार में 2 चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के अलावा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मोजरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. सभी राज्यों के उपचुनावों की मतगणना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के साथ 14 नवंबर 2025 को होगी.

इसे भी पढ़ें

घाटशिला उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 3 राज्यों की पुलिस चलायेगी संयुक्त अभियान, जादूगोड़ा में हुई बैठक

झारखंड से जल्द लौटेगा मॉनसून, 99 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश, 10 तक कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की बारिश संभव

पूर्वी सिंहभूम के नागाडीह हत्याकांड में 5 दोषियों को उम्रकैद, बच्चा चोरी की अफवाह में हुई थी 4 लोगों की मौत

बंधन बैंक से 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुरारी मंडल जामताड़ा से गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel