21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बर्बर हत्याकांड, एक ही परिवार के 3 लोगों के मर्डर से लोहरदगा के पेशरार में सनसनी

Triple Murder in Lohardaga: झारखंड के लोहरदगा जिले में एक साथ एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना पेशरार प्रखंड के एक गांव में हुई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, दबी जुबान से लोग कह रहे हैं कि संपत्ति विवाद में डायन-बिसाही का आरोप लगाकर हत्या की गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Triple Murder in Lohardaga: झारखंड में एक बर्बर हत्याकांड सामने आया है. लोहरदगा जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना लोहरदगा जिले के अति सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव की है.

पति, पत्नी और बच्चे के मर्डर से लोग हैरान

गांव में एक साथ 3 लोगों (दादा-दादी और पोता) की हत्या से लोग हैरान हैं. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर और पेशरार थाना के प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

इस जघन्य हत्याकांड के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. त्रिपल मर्डर में किसका हाथ है, एक बार में तीन लोगों की हत्या करने का मकसद क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले की तहत तक पहुंच जायेगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संपत्ति विवाद में डायन-बिसाही का आरोप लगाकर मर्डर

फिलहाल पुलिस परिवार की ही एक महिला से पूछताछ कर रही है. दबी जुबान से लोग कह रहे हैं कि यह हत्या संपत्ति विवाद में हुई है. संपत्ति विवाद की वजह से इस परिवार पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर तीनों को मार डाला गया है. हालांकि, गांव के लोग खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बुधवार की रात करीब 1 बजे हुई घटना

पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव में बुधवार की रात करीब 1 बजे यह घटना घटी. लोहरदगा के एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि 8 साल के एक लड़के और उसके दादा-दादी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बच्चे की मां को एक कमरे में कथित तौर पर बंद कर दिया गया था. जादू-टोना व जमीन विवाद समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. एसपी ने कहा कि लड़के की मां के अनुसार, हमलावरों ने उसे बाहर से बंद कर दिया और उसके बेटे तथा ससुराल वालों की हत्या कर दी. उसके पति प्रवासी मजदूर हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची में जेसोवा दिवाली मेला का आगाज, कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

बिहार, झारखंड समेत 8 राज्यों में होने वाले चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती

झारखंड से जल्द लौटेगा मॉनसून, 99 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश, 10 तक कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की बारिश संभव

पूर्वी सिंहभूम के नागाडीह हत्याकांड में 5 दोषियों को उम्रकैद, बच्चा चोरी की अफवाह में हुई थी 4 लोगों की मौत

घाटशिला उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 3 राज्यों की पुलिस चलायेगी संयुक्त अभियान, जादूगोड़ा में हुई बैठक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel