33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak : रांची में कोरोना संक्रमण 10 हजार के पार, झारखंड में 1754 नये संक्रमित, सात की हुई मौत

राजधानी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है. शनिवार को 656 नये संक्रमितों के साथ ही रांची में अबतक 10,452 संक्रमित मिले चुके हैं. 68 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 6,380 स्वस्थ हो चुके हैं.

रांची : राजधानी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है. शनिवार को 656 नये संक्रमितों के साथ ही रांची में अबतक 10,452 संक्रमित मिले चुके हैं. 68 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 6,380 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राजधानी में एक्टिव केस 4005 हैं. वहीं, शनिवार को झारखंड में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गयी है. जमशेदपुर में चार, दुमका, कोडरमा और रांची में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया.

अबतक राज्य में 462 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, शनिवार को 1754 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें 900 नये संक्रमित सिर्फ रांची (656) और जमशेदपुर (244) से मिले हैं. राज्य में अबतक 49,797 संक्रमित मिले हैं. जिनमें 34,330 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 15,005 हैं.

6.90% की दर से मिले संक्रमित : राज्य में शनिवार को 27,164 सैंपल की जांच की गयी. इनमें 1754 संक्रमित मिले हैं. यानी प्रति 100 सैंपल की जांच में 6.90 की दर से संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 10 लाख 89 हजार 245 सैंपल लिये गये हैं और 10 लाख 80 हजार 094 की जांच हुई है. बैकलॉग में 9151 सैंपल हैं. वहीं, 2287 मरीजों के स्वस्थ होते ही राज्य में रिकवरी रेट 68.93 प्रतिशत हो गया है.

राज्य में एक दिन में रिकाॅर्ड 2287 स्वस्थ : शनिवार को एक दिन में रिकाॅर्ड 2287 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक दिनों में स्वस्थ होनेवालों की झारखंड में यह सर्वाधिक संख्या है. बोकारो से 129, चतरा से 103, देवघर से 20, धनबाद से 50, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 322, गिरिडीह से 79, गढ़वा से 53, गुमला से 59, गोड्डा से 14, हजारीबाग से आठ, जामताड़ा से सात, खूंटी से सात, कोडरमा से 35, लातेहार से 41, पाकुड़ से 35, पलामू से 46, रामगढ़ से 88, रांची से 1076, साहिबगंज से 37, सरायकेला से अाठ, सिमडेगा से दो और पश्चिमी सिंहभूम से 57 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.

आठ केंद्रों पर 798 ने दिये सैंपल, 100 मिले पॉजिटिव : रांची में आठ जगहों पर स्टैटिक कोरोना जांच केंद्र लगाया गया है. इस केंद्र में शनिवार को कुल 798 लोगों ने सैंपल दिये. इनमें से 100 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस दौरान आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 25 लोगों ने सैंपल दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें