10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड: आज से अपील करते नजर आयेंगे धौनी धौनी, मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये

रांची: लोग पूछते हैं हर सिचूएशन में इतना कूल कैसे रहते हो, किस मिट्टी के बने हो यार. हिंदुस्तानी, जिसमें महक है मेरे झारखंड की. हर मुश्किल को आसान बनाने का कंफिडेंश इसी मिट्टी से तो आता है. और इसी कंफिडेंशन की पहचान है ये उड़ता हाथी. ये हाथी उड़ेगा और झारखंड इंडिया का नंबर […]

रांची: लोग पूछते हैं हर सिचूएशन में इतना कूल कैसे रहते हो, किस मिट्टी के बने हो यार. हिंदुस्तानी, जिसमें महक है मेरे झारखंड की. हर मुश्किल को आसान बनाने का कंफिडेंश इसी मिट्टी से तो आता है. और इसी कंफिडेंशन की पहचान है ये उड़ता हाथी. ये हाथी उड़ेगा और झारखंड इंडिया का नंबर व इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनेगा. सवाल ये है क्या आप हमारे साथ होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी यह कहते हुए झारखंड में निवेश की अपील करते हैं. धौनी मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं. उनका टीवी एड जारी कर दिया गया है. 16-17 फरवरी को होने वाले मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए झारखंड सरकार ने महेंद्र सिंह धौनी द्वारा मोमेंटम झारखंड का प्रचार करते हुए एड फिल्म भी बनायी है. मोमेंटम झारखंड के लिए राज्य सरकार ने पंख लगे हाथी का मस्कट बनाया है.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भी होंगे शामिल
16-17 फरवरी को रांची में होने वाले मेगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उदघाटन समारोह में महेंद्र सिंह धौनी भी शामिल होंगे. बताया गया कि एड फिल्म की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में हुई है. धौनी ने ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया है. एड फिल्म बनाने पर भी धौनी ने कोई शुल्क नहीं लिया है. बताया गया कि जल्द ही होर्डिंग्स, टीवी और समाचार-पत्रों में धौनी मोमेंटम झारखंड के विज्ञापन में नजर आयेंगे. इस एड फिल्म को मोमेंटम झारखंड के लिए चयनित विज्ञापन एजेंसी एड फैक्टर ने तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें