Advertisement
Former CM Babulal Marandi Join BJP: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की घर वापसी का ग्रैंड शो आज, अमित शाह रहेंगे मौजूद
रांची : Former Jharkhand CM Babulal Marandi Join BJP – पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 14 वर्षों के बाद सोमवार को फिर भाजपा के हो जायेंगे़ मेगा शो में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे़ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर सहित दूसरे केंद्रीय नेता व प्रदेश के नेता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे़ दिन के […]
रांची : Former Jharkhand CM Babulal Marandi Join BJP – पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 14 वर्षों के बाद सोमवार को फिर भाजपा के हो जायेंगे़ मेगा शो में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे़ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर सहित दूसरे केंद्रीय नेता व प्रदेश के नेता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे़ दिन के 12 बजे से धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम शुरू होगा़ भाजपा ने पार्टी के सभी सांसदों-विधायकों और पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है़
पार्टी के नेताओं को राजधानी के आसपास के जिलाें से ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को लेकर आने का निर्देश है़ इसके साथ ही पदाधिकारियों को हर जिले से पहुंचने काे कहा गया है़ गृहमंत्री श्री शाह दिन के 12़ 30 बजे रांची पहुंचेंगे़ ज्ञात हो कि श्री मरांडी ने अपनी पार्टी झाविमो का भाजपा में विलय कर दिया है़
2006 में बाबूलाल ने बनायी थी अपनी पार्टी, तीन चुनाव लड़े : राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जून 2006 में झाविमो -प्रजातांत्रिक नाम से पार्टी बनायी थी़. श्री मरांडी की पार्टी को राज्स्तरीय पार्टी की मान्यता भी मिली़. भाजपा से अलग होकर श्री मरांडी ने तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा.
वर्ष 2009 में पहली बार विधानसभा में 11 विधायकों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी़. कांग्रेस के साथ उस चुनाव में गठबंधन हुआ था. वहीं 2014 में अकेले चुनाव लड़ते हुए आठ विधायक लेकर विधानसभा पहुंचे़ इनमें से छह विधायक भाजपा में शामिल हो गये़. 2019 के चुनाव में भी श्री मरांडी एकला चलो की राह पर रहे आैर सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़े़ इस चुनाव मेें श्री मरांडी सहित प्रदीप यादव व बंधु तिर्की चुनाव जीत कर आये़
झाविमो ने विलय को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली है़ं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है़ भाजपा कार्यकर्ता श्री शाह का अभिनंदन करने राज्यभर से जुट रहे है़ं राजनीति को नयी दिशा देनेवाला कार्यक्रम आयोजित किया गया है़ राज्य की जनता उत्साहित है़
दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री भाजपा
लास्ट आवर ड्रामा
प्रदीप-बंधु ने झाविमो के कांग्रेस में विलय का किया दावा
झाविमो से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की ने श्री मरांडी के भाजपा में शामिल होने से चंद घंटे पहले झाविमो नेताओं की बैठक बुलायी़
झाविमो विधायक बंधु तिर्की के आवास पर विक्षुब्ध जुटे़. इसमें एलान किया गया कि पार्टी के दो विधायक सहित पार्टी ने कांग्रेस में विलय का निर्णय लिया है़. श्री तिर्की ने पत्रकारों को बताया कि हम भाजपा में नहीं जा सकते है़ं. पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया है़ विधायक के रूप में हम उनके निर्णय के साथ है़ं श्री तिर्की ने बताया कि विलय का प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement