रांची : झारखंड में चौथे व अंतिम चरण (भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण) में 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 19 मई को होनेवाले मतदान को लेकर 589 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जायेगी. इसके लिए राजमहल के 191, दुमका के 186 और गोड्डा के 212 मतदान केंद्रों का चयन वेबकास्टिंग के लिए किया गया है.
इन मतदान केंद्रों से होने वाली वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड रांची एवं जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बनाये गये वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से होगी.
604 माइक्रो ऑब्जर्वरों की प्रतिनियुक्ति
श्री खियांग्ते ने बताया कि झारखंड के चौथे व अंतिम चरण के मतदान में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बाबत 604 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसमें राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए 108, दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए 279 और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिए 217 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 3 जेनरल ऑब्जर्वर, 6 व्यय ऑब्जर्वर औऱ 3 पुलिस ऑब्जर्वर भी इन तीनों सीटों के लिए होनेवाले चुनाव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.