Advertisement
रांची : सामाजिक बदलाव लाना ग्रामीणों का कर्तव्य: भगत
गुमला/रांची : विकास भारती बिशुनपुर द्वारा बुधवार को बिरसा बाग में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर ग्रामीण विकास संवाद का आयोजन किया. मौके पर सचिव अशोक भगत ने कहा कि जब देश अंग्रेजों के अधीन गुलाम था, उस समय यहां हर एक क्षेत्र से अंग्रेजों के विरोध में आंदोलन छेड़ा गया. जिसमें महात्मा गांधी […]
गुमला/रांची : विकास भारती बिशुनपुर द्वारा बुधवार को बिरसा बाग में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर ग्रामीण विकास संवाद का आयोजन किया. मौके पर सचिव अशोक भगत ने कहा कि जब देश अंग्रेजों के अधीन गुलाम था, उस समय यहां हर एक क्षेत्र से अंग्रेजों के विरोध में आंदोलन छेड़ा गया.
जिसमें महात्मा गांधी व जतरा टाना भगत आदि लोगों ने अहिंसात्मक आंदोलन चलाया. जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस व भगवान बिरसा मुंडा आदि लोगों ने हथियार के बल पर आजादी की लड़ाई लड़ी. सभी लोगों का एक ही मकसद देश को आजादी दिलाना था. इसलिए आज हम सभी लोग नेताजी की जयंती व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दोनों सिद्धांतवादी महापुरुषों को एक साथ श्रद्धांजलि देंगे.
यह महापुरुष हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आज काम कर ही है. सरकार का काम गांव में सड़क, बिजली व पानी आदि चीजों की व्यवस्था करना है, जो कर रही है, परंतु सामाजिक बदलाव लाना हम ग्रामीणों का कर्तव्य है. कार्यक्रम में सचिव ने उपस्थित युवा जन समूह को धर्म, संस्कृति, गांव को नशा मुक्त, जल, जंगल जमीन की रक्षा सहित अन्य संकल्प दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement