Advertisement
झारखंड में ग्लोबल स्किल समिट अब 10 जनवरी को अमित शाह की अध्यक्षता में होगी
रांची : भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को नयी दिल्ली में होगा. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. अधिवेशन में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी […]
रांची : भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को नयी दिल्ली में होगा. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. अधिवेशन में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे.
इधर, राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर झारखंड सरकार ने 12 जनवरी को होनेवाले ग्लोबल स्किल समिट की तिथि में फेरबदल की है. अब ग्लोबल स्किल समिट 10 जनवरी को होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार अधिवेशन में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी पदाधिकारियों को हिस्सा लेना है. इसे देखते हुए समिट की तिथि में फेरबदल की गयी है. दूसरी तरफ, ग्लोबल स्किल समिट को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास दुबई में रोड शो कर मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचे. समिट में आमंत्रण को लेकर सरकार की ओर से विभिन्न देशों के राजदूत के साथ पत्राचार किया जा रहा है.
स्किल समिट को लेकर इससे पहले बेंगलुरु व दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया था. दुबई में हुए रोड शो में सोमवार को मुख्यमंत्री समेत झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने इसीसीए के निदेशक सुनेजा राजा के साथ बातचीत की थी. इसीसीए में काफी संख्या में भारतीय विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों का विश्व स्तरीय संस्थानों में प्लेसमेंट भी हो रहा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने सुनेजा राजा को झारखंड में भी ऐसा ही एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने का ऑफर दिया. इस पर संस्थान के निदेशक सुनेजा राजा ने स्वीकारात्मक पहल करते हुए कहा कि 10 जनवरी को झारखंड में आयोजित होनेवाले ग्लोबल स्किल समिट में संस्था की ओर से प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement