Advertisement
कोलेबिरा के लिए भाजपा तलाश रही मजबूत प्रत्याशी, कई नामों पर चर्चा, जानें
रांची : कोलेबिरा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी देगी़ भाजपा झापा के खिलाफ अपनी राजनीतिक जमीन टोटोलेगी़ कोलेबिरा से मजबूत दावेदार की तलाश हो रही है़ पार्टी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने इसको लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा भी की है. कई नामों पर चर्चा चल रही है. पिछले दिनों संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक […]
रांची : कोलेबिरा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी देगी़ भाजपा झापा के खिलाफ अपनी राजनीतिक जमीन टोटोलेगी़ कोलेबिरा से मजबूत दावेदार की तलाश हो रही है़ पार्टी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने इसको लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा भी की है. कई नामों पर चर्चा चल रही है.
पिछले दिनों संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश सहित कई नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ भी पार्टी नेताओं ने इस पर चर्चा की है़ मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री श्री दास अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे़ इसमें कोलेबिरा उपचुनाव में विपक्ष की रणनीति और पार्टी के अंदर की संभावनाओं पर चर्चा हुई़ पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिनके नाम पर चर्चा चल रही है.
इसमें कृष्णा बड़ाईक, सुजान मुंडा, बसंत सोरेंग, शिव राज बड़ाईक व डॉ महेंद्र भगत के नाम शामिल हैं. इनके अलावा भी कई नामों पर चर्चा हो रही है. कृष्णा बड़ाईक व बसंत सोरेंग सिमडेगा जिला में भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं. सुजान मुंडा कड़िया मुंडा के सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया हैं. शिव राज बड़ाईक भी मुखिया हैं. डॉ महेंद्र भगत कोलेबिरा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं. वर्ष 2009 में ये छह हजार मतों से पराजित हुए थे.
हार से घबरा कर झामुमो ने मेनन एक्का को आगे किया : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि कोलेबिरा को लेकर पहले झामुमो बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था़
अब झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मेनन एक्का को आशीर्वाद दे दिया है़ झामुमो का पहले कहना था कि वह अपने दम पर जीतेगा़ झामुमो नेताओं को पता था कि उनकी जमीन खिसक गयी है़ प्रवक्ता ने कहा कि अब झामुमो ने यू टर्न ले लिया है़ मेमन एक्का को समर्थन देने की बात कह रहा है़ झापा उम्मीदवार श्रीमती एक्का का शिबू सोरेन से मिलना इत्तेफाक नहीं है, बल्कि झामुमो के शीर्ष नेतृत्व की सहमति से यह हुआ है़ झामुमो नेताओं की घबराहट बढ़ती जा रही थी़
इसलिए उन्होंने मौका देख कर झापा की उम्मीदवार श्रीमती मेनका को आगे कर दिया़ भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.भाजपा विकास के मुद्दे पर दमदार तरीके से कोलेबिरा उपचुनाव लड़ेगी़ श्री शाहदेव ने कहा कि आज की घटना से कोलेबिरा सीट पर झामुमो की दोहरी नीति खुल कर सामने आ गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement