7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रजरप्पा साइडिंग पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, रैकों की आपूर्ति अधिक होगी

जल्द ही 10 के बजाय 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें रेलवे आैर सीसीएल के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर हुई चर्चा रांची : रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता और सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को सीसीएल के दरभंगा हाउस में बैठक की. इस […]

जल्द ही 10 के बजाय 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें
रेलवे आैर सीसीएल के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर हुई चर्चा
रांची : रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता और सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को सीसीएल के दरभंगा हाउस में बैठक की. इस दौरान रेलवे आैर सीसीएल के बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा की गयी. इसमें मुख्य रूप से रजरप्पा साइडिंग में लोडिंग बढ़ाने, नये इनमोशन वे ब्रिज की स्थापना करने, रेलवे की ओर से अधिक संख्या में रैकों की आपूर्ति करने, सीसीएल के सीएसआर फंड का यात्री सुविधाओं में उपयोग करने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर सहमति बनी.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रजरप्पा साइडिंग पर जल्द ही ट्रेनों की गति बढ़ायी जायेगी. अभी यहां ट्रेन 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है, जिसे जल्द ही बढ़ाकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रैकों की आपूर्ती अधिक होने से रेलवे के राज्स्व में भी वृद्धि होगी. बैठक में जिन-जिन मुद्दों पर चर्चा की गयी है, उन्हें जल्द ही अमल में लाया जायेगा.
बैठक में रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन विजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल लेखा अधिकारी डी चंद्रम व सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवराज बनर्जी उपस्थित थे. वहीं सीसीएल की ओर से अमरेंद्र कुमार, एसएन झा, हितेश वर्मा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें