32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PNB घोटाले का झारखंड-बिहार कनेक्शन: पांच ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा

रांची : पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले के जांच की आंच झारखंड-बिहार तक पहुंच चुकी है. नीरव मोदी ग्रुप से जुड़े संस्थानों पर छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार झारखंड के चार ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. इनमें धनबाद में दो, बोकारो में एक और रांची में एक जगहों […]

रांची : पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले के जांच की आंच झारखंड-बिहार तक पहुंच चुकी है. नीरव मोदी ग्रुप से जुड़े संस्थानों पर छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार झारखंड के चार ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. इनमें धनबाद में दो, बोकारो में एक और रांची में एक जगहों पर कार्रवाई की जा रही है.शहर के सिटी सेंटर स्थित शो रूम में जांच चल रही है. ईडी के कई अधिकारी इस जांच में शामिल है.

यह भी पढ़ें :PNB घोटाले का पटना कनेक्शन, गीताजंलि स्टोर्स में ED की छापेमारी में बरामद हुए करोड़ों के हीरे

यह भी पढ़ें :PNB घोटाला: CBI को मिली बड़ी सफलता, फर्जी LoU जारी कराने वाला गोकुलनाथ शेट्टी गिरफ्तार

आपको बता दें कि मामले में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह के परिसरों पर शुक्रवार शाम से ही बिहार की राजधानी पटना में छापेमारी की कार्रवाई कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक 2.25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय की इकाई से मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी की टीम शु‍क्रवार देर से शाम महाराजा कॉम्पलेक्स स्थिति गीतांजलि समूह के परिसर पर छापेमारी कार्रवाई कर रही थी. टीम ने वहां से 2.25 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की है.

यह भी पढ़ें :रांची : जेल में बंद लालू ने PNB घोटाले पर PM पर साधा निशाना, कहा, यूपीए सरकार बनी, तो भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल सब जायेंगे जेल

गौरतलब है कि पटना में गीतांजलि ग्रुप का फ्रेंचाईजी विजय सिंह नामक व्यक्ति के पास है. वह महालक्ष्मी जेवल्स के नाम से यहां गीतांजलि समूह के साथ व्यापार कर रहे हैं. इस मामले में विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट कल तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया. हालांकि मंत्रालय को यह जानकारी नहीं है कि नीरव अभी कहां हैं.

यह भी पढ़ें :कैसे हुआ पीएनबी का नीरव मोदी घोटाला, कब क्या हुआ जानें

वहीं पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने कल नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज कर उनका पता लगाने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया. अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी की ओर से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, पीएनबी को हुआ कथित नुकसान 4,886 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

यह भी पढ़ें :पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी कौन हैं?

एजेंसी ने कल मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर, हैदराबाद और कोयंबटूर में गीतांजली समूह के 20 परिसरों पर छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें