मांडर.
प्रखंड के बिसाहाखटंगा व महुआजाड़ी पंचायत में रविवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का व प्रभारी बीडीओ सह सीओ चंचला कुमारी व मुखिया स्नेहा एक्का ने किया. इस दौरान प्रखंड के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी. ग्रामीणों से योजनाओं के लाभ व उनकी समस्याओं को लेकर आवेदन लिये गये और कुछेक योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया. बताया गया कि बिसाहाखटंगा में ग्रामीणों की ओर से राशन कार्ड, अबुवा आवास, मइंया सम्मान योजना, केसीसी सहित अन्य विभागों से संबंधित 1001 व महुआजाड़ी में 808 प्राप्त हुए. मौके पर बीपीओ गौरव मिश्रा, जेई आशुतोष कुमार, ललित एक्का, होसे उरांव, अर्जुन महतो सहित अन्य मौजूद थे.मांडर 2, कार्यक्रम में स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण करते प्रमुख व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

