स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामला दर्ज, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया परिजनों का कहना है-सीढ़ी से गिरने से हुई है गुलबसा की मौत गुलबसा खातून रैलीगढ़ा उवि में 10वीं कक्षा की छात्रा थी गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी की एक स्कूली छात्रा गुलबसा खातून उर्फ बेबी की मौत हो गयी. उसकी मौत कैसे हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. उसके घरवालों का कहना है कि घर के सीढ़ी से गिरने से उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतका के गले में निशान पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में गिद्दी थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है. मृतका के भाई सद्दाम ने बताया कि हम पानी लाने के लिए घर से कुछ दूर गये थे. घर में बिजली गुल थी. घर आने पर पता चला कि गुलबसा सीढ़ी से गिर गयी है. उसे तुरंत गिद्दी अस्पताल ले आये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सद्दाम ने बताया कि वह दिन में दांत दर्द से भी परेशान थी. मृतका के पिता जाकिर हुसैन ने कहा कि घटना के वक्त हम घर पर मौजूद नहीं थे. उसकी मौत को लोग संदिग्ध मान रहे हैं. गिद्दी पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. गुलबसा खातून रैलीगढ़ा उवि में 10वीं कक्षा की छात्रा थी.
BREAKING NEWS
स्कूली छात्रा की संदग्धि परस्थितिि में मौत
स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामला दर्ज, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया परिजनों का कहना है-सीढ़ी से गिरने से हुई है गुलबसा की मौत गुलबसा खातून रैलीगढ़ा उवि में 10वीं कक्षा की छात्रा थी गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी की एक स्कूली छात्रा गुलबसा खातून उर्फ बेबी की मौत हो गयी. उसकी मौत कैसे हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement