लीड) जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए नहीं हुआ नामांकन दुलमी, गोला व दुलमी प्रखंड के लिए खरीदा नामांकन पत्रजिप सदस्य के 37 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 126 नामांकन नामांकन पत्र खरीदा फोटो फाइल 26आर-जे- नामांकन पत्र खरीदते लोग.रामगढ़. रामगढ़ जिला में पहले चरण में दुलमी, गोला व चितरपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. आज से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हुआ. चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समहर्ता कार्यालय, पंचायत समिति सदस्य के लिए एलआरडीसी कार्यालय में तथा मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए संबंधित प्रखंडों में नामांकन फॉर्म मिल रहा है. रामगढ़ में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति के सदसय के लिए नामांकन पत्र खरीदनेवालों की भीड़ रही. संभावित उम्मीदवार रामगढ़ में नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे थे. नामांकन के पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. जबकि तीनों प्रखंडों से जिला परिषद सदस्य के लिए 37 व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 126 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. चितरपुर प्रखंड में जिला परिषद के दो, पंचायत समिति के 14, मुखिया के 13 व ग्राम पंचायत सदस्य के 142 पद हैं. दुलमी प्रखंड में जिला परिषद के एक, पंचायत समिति के 13, मुखिया 10 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 129 पद हैं. गोला प्रखंड में जिला परिषद के तीन पंचायत समिति सदस्य 30, मुखिया 21 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 294 पद हैं. जिला परिषद के लिए सदस्य के लिए 37 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्रजिला परिषद सदस्य के लिए तीनों प्रखंडों से कुल 37 संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा. जिप सदस्य के लिए नामांकन पत्र खरीदनेवालों में राजीव जायसवाल, ब्रह्मदेव महतो, पत्रकार मो वलीउल्लाह, जकाउल्लाह, आनंद किशोर महतो, बिनोद बिहारी महतो आदि प्रमुख हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए दुलमी से 10, चितरपुर से 14 तथा गोला से 13 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. पंचायत समिति सदस्य के लिए 126 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्रदुलमी, चितरपुर व गोला प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य के लिए 57 पद हैं. सोमवार को 126 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. भीड़ को देखते हुए तीन काउंटर बनाया गया था.
लीड) जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए नहीं हुआ नामांकन
लीड) जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए नहीं हुआ नामांकन दुलमी, गोला व दुलमी प्रखंड के लिए खरीदा नामांकन पत्रजिप सदस्य के 37 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 126 नामांकन नामांकन पत्र खरीदा फोटो फाइल 26आर-जे- नामांकन पत्र खरीदते लोग.रामगढ़. रामगढ़ जिला में पहले चरण में दुलमी, गोला व चितरपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement