जिप संख्या छह से बबीता होंगी उम्मीदवार 25बीएचयू-3-बैठक में जुटे ग्रामीण, हाथ जोड़े बबीता.ग्रामीणों की बैठक में हुआ निर्णय.भुरकुंडा. पंचायत चुनाव में जिला परिषद संख्या छह से बलकुदरा निवासी अमर यादव की पत्नी बबीता यादव चुनाव लड़ेंगी. यह निर्णय स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को मां पंचबहिनी मंदिर प्रांगण में बैठक कर लिया. बैठक में लबगा, गेगदा, आरासाह, जराद, बलकुदरा, रसदा, हेसला, सौंदा डी, जयनगर क्षेत्र के कई ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने कहा कि अमर यादव क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. कई सफल आंदोलनों का नेतृत्व किया है. ऐसे में उनकी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है, ताकि क्षेत्र में व्याप्त समस्याएं दूर हो सके. उम्मीदवार बबीता यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं है. बल्कि लोगों ने मुझे जिस विश्वास के साथ चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है, मैं उस विश्वास पर खरी उतरने का काम करूंगी. बैठक में लखन मुंडा, विजय साव, जगेश्वर महतो, योगेंद्र खरवार, जुमन अंसारी, प्रदीप महतो, शिव मुंडा, बादल मुंडा, संटू साव, अजीत सिंह, संजय यादव, भोला प्रसाद, विकास उरांव, ललिता देवी, बिलासो देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, सुशीला देवी, तिलेश्वरी देवी, शांति देवी, पचमी देवी, बिराजो देवी, रोहित कुमार, संजय कुमार, अमर कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
जिप संख्या छह से बबीता होंगी उम्मीदवार
जिप संख्या छह से बबीता होंगी उम्मीदवार 25बीएचयू-3-बैठक में जुटे ग्रामीण, हाथ जोड़े बबीता.ग्रामीणों की बैठक में हुआ निर्णय.भुरकुंडा. पंचायत चुनाव में जिला परिषद संख्या छह से बलकुदरा निवासी अमर यादव की पत्नी बबीता यादव चुनाव लड़ेंगी. यह निर्णय स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को मां पंचबहिनी मंदिर प्रांगण में बैठक कर लिया. बैठक में लबगा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement