33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल व अनुशासन में बरकाकाना को पहला पुरस्कार

खेल व अनुशासन में बरकाकाना को पहला पुरस्कार25 बीएचयू 6-लोगों को संबोधित करते ओपी प्रभारी.बरकाकाना. बरकाकाना क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्द्र के वातावरण में संपन्न हुआ. घुटूवा थाना चौक पर क्षेत्र के नौ अखाड़ों का मिलन हुआ़ यहां लाठी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मरकज सदर जाकिर हुसैन ने की. संचालन ताहिर हुसैन, मो ग्यासुद्दीन व […]

खेल व अनुशासन में बरकाकाना को पहला पुरस्कार25 बीएचयू 6-लोगों को संबोधित करते ओपी प्रभारी.बरकाकाना. बरकाकाना क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्द्र के वातावरण में संपन्न हुआ. घुटूवा थाना चौक पर क्षेत्र के नौ अखाड़ों का मिलन हुआ़ यहां लाठी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मरकज सदर जाकिर हुसैन ने की. संचालन ताहिर हुसैन, मो ग्यासुद्दीन व शाहनवाज खान ने किया़ मौके पर बड़कागांव विधायक निर्मला देवी, ओपी प्रभारी मो खुर्शीद आलम सहित विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. खेल और अनुशासन में बरकाकाना को पहला, रिजवी मुहल्ला को दूसरा व चौकीदार मुहल्ला को तीसरा पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर मुखिया रमन बेदिया, हीरा गोप, योगेंद्र सिंह, रमेश प्रसाद यादव, देवकीनंदन बेदिया, भूपतलाल मेहता, विजय सिंह, इकबाल खान, आफताब आलम, शराफत अंसारी, मोइन खान, मोबिन खान, मो फारूख, मो जिलानी, शमशाद आलम, जाकिर हुसैन, मो सलीम, मो जलील सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें