19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) ओवरलोडिंग के विरोध में रोका डस्पिैच

लीड) ओवरलोडिंग के विरोध में रोका डिस्पैच 25बीएचयू-5-आंदोलन में शामिल संघ के लोग.31 अक्तूबर से तिरपाल ढंक कर अंडरलोड डिस्पैच पर सहमति.उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले रविवार को ओवरलोडिंग पर रोक व तिरपाल ढंक कर कोयला ट्रांसपोर्ट करने की मांग को लेकर उरीमारी के चेक पोस्ट के पास सात घंटे से अधिक समय […]

लीड) ओवरलोडिंग के विरोध में रोका डिस्पैच 25बीएचयू-5-आंदोलन में शामिल संघ के लोग.31 अक्तूबर से तिरपाल ढंक कर अंडरलोड डिस्पैच पर सहमति.उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले रविवार को ओवरलोडिंग पर रोक व तिरपाल ढंक कर कोयला ट्रांसपोर्ट करने की मांग को लेकर उरीमारी के चेक पोस्ट के पास सात घंटे से अधिक समय तक डिस्पैच को ठप रखा गया. इस दौरान न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना, बिरसा परियोजना, उरीमारी परियोजना व उरीमारी यूजी परियोजना से कोयले का डिस्पैच पूरी तरह से बाधित रहा. इस दौरान सौंदा बी साइडिंग को कोयले का डिस्पैच पूरी तरह बाधित रहा. आंदोलन का नेतृत्व संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई मांझी कर रहे थे. श्री मांझी ने कहा कि पिछले सात अक्तूबर को इसी मुद्दे पर डिस्पैच को ठप किया गया था. समझौते के बाद आंदोलन वापस लिया गया था. समझौते में एक सप्ताह के अंदर तिरपाल ढंक कर अंडरलोड कोयला डिस्पैच पर सहमति बनी थी. लेकिन इसका पालन ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा नहीं किया जा रहा था. ओवरलोडिंग के कारण कोयला सड़क पर गिरता है. इससे दुर्घटना व प्रदूषण दोनों बढ़ता है. आंदोलन में करमवीर सिंह, तालो हांसदा, सिकंदर सोरेन, परमेश्वर सोरेन, सुरेंद्र करमाली, विनोद सोरेन, गोविंद करमाली, बिरसा मांझी, गणेश गंझू, सोमरा पंवरिया, बरियत किस्कू, प्रदीप कुमार, सुखदेव किस्कू, मन्ना मुंडा, राजू पंवरिया, मनोज मुंडा, बंशीलाल पंवरिया, सुरेश प्रजापति, नरेश सोरेन, जलेश करमाली, अनुज मुंडा, प्रभु मुंडा, मुकद्दर सोरेन व जितेंद्र यादव शामिल थे. 31 से होगा समझौते का पालन.सुबह छह बजे से डिस्पैच रोको अभियान दोपहर डेढ़ बजे समझौते के बाद समाप्त हुआ. इसमें यहां कार्यरत ट्रांसपोर्ट कंपनियों के प्रतिनिधि ने लिखित में आश्वासन दिया कि 31 अक्तूबर से तिरपाल ढंक कर अंडरलोड कोयले का डिस्पैच किया जायेगा. संघ ने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन डिस्पैच रोको अभियान शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें