लीड) समस्याअों के समाधान के लिए होगा सम्मेलनझारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स फोरम पीटीपीएस शाखा का सम्मेलन फोटो फाइल 25पीटीआर-ए में सम्मेलन में उपस्थित नेता, 25पीटीआर-बी में सम्मेलन में उपस्थित पेंशनरपतरातू. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स फोरम पीटीपीएस शाखा का सम्मेलन यूनियन कार्यालय में हुआ. इसका उदघाटन यूनियन के महामंत्री बैकुंठनंदन शर्मा ने किया. सम्मेलन में पेंशनरों को आवासीय सुविधा, बकाये अधिकाल भत्ता के भुगतान, सभी प्रकार के बकाये का भुगतान, अवकाश नगदीकरण का लाभ प्रदान करने, नि:शुल्क बिजली व चिकित्सा सुविधा प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. इन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष सत्यनारायण साह, उपाध्यक्ष चेतनारायण सिंह, अमर शंकर सिन्हा, रामप्रकाश राम, रहीमुद्दीन अंसारी, अनंत प्रसाद, सचिव प्रभात कुमार, सहायक सचिव राजेंद्र प्रसाद, अफजल हुसैन, ओम प्रकाश प्रसाद, कैला मुंडा, पीके सिन्हा व कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद चौधरी का चयन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता सत्यनारायण साह, चेतनारायण सिंह व राम प्रकाश राम ने की. सम्मेलन को युगल किशोर सिन्हा, बीकेपी सिंह, ओम प्रकाश दास, अमर शंकर सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद चौधरी व सगुनलाल राय ने भी संबोधित किया. मौके पर मतलूब रहमानी, साउद अली, लतीफ अंसारी, महेंद्र महतो, आरएनपी शर्मा, सरयुग राय, मंगरा उरांव, गणेश राम, नारायण कुमार, गिरधारी यादव, तपेश्वर राम, केदार सिंह, रामबचन सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) समस्याओं के समाधान के लिए होगा सम्मेलन
लीड) समस्याअों के समाधान के लिए होगा सम्मेलनझारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स फोरम पीटीपीएस शाखा का सम्मेलन फोटो फाइल 25पीटीआर-ए में सम्मेलन में उपस्थित नेता, 25पीटीआर-बी में सम्मेलन में उपस्थित पेंशनरपतरातू. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स फोरम पीटीपीएस शाखा का सम्मेलन यूनियन कार्यालय में हुआ. इसका उदघाटन यूनियन के महामंत्री बैकुंठनंदन शर्मा ने किया. सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement