करबला तक पहुंचा मुहर्रम का जुलूस 24 पीटीआर में- हफुआ, रोचाप व पालू का ताजिया. 24पीटीआर-ए में- जयनगर का ताजिया. 24 पीटीआर-बी में उचरिंगा, सोलिया व पलानी का जुलूस. पतरातू. मुहर्रम के अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने क्षेत्र के ईदगाह व इमामबाड़ों में नमाज अदा की. इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा आकर्षक तजिया निकाली गयी. आकर्षक तजिया को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे व अखाड़े में पहुंचे. क्षेत्र के पतरातू बाजार, रोचाप, उचरिंगा के अखाड़ों में हफुआ, पिपरीटोला, जयनगर, पतरातू, उचरिंगा, तालाटांड़ आदि गांवों से जुलूस के साथ लोग ताजिया लेकर पहुंचे. जहां कलाकारों ने पारंपरिक तरीके से हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. अखाड़ा में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके बाद करबला में पारंपरिक तरीके से रस्म अदा की गयी. मौके पर विभिन्न अखाड़ों में कमालुदीन मुखिया, बादशाह मुंशी, एसआई संतोष कुमार सिंह, मुखिया किशोर कुमार महतो, नगीना देवी, उर्मिला देवी, असगर अली, मो मुमताज, मो कलाम, एम रहमान, अब्दुल कलाम अंसारी, अलीमाम मियां, इस्लाम अंसारी, दर्शन गंझू, हरिशंकर चौधरी, भुनेश्वर महतो, जन्नत, शगीर, अलीम अंसारी, मुस्तफा अंसारी, तबारक अंसारी, मो बसारत, दिलशाद रजा, मो सज्जाद, मो मनवउर, सलीम अंसारी, इरफाल अंसारी, चरेंद्र बेदिया, ऋषिराज भंडारी, मो ताहिर, उप मुखिया पंचम मुंडा, दिलावर खान, मो शौकत, इस्लाम अंसारी, मो आबिद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
करबला तक पहुंचा मुहर्रम का जुलूस
करबला तक पहुंचा मुहर्रम का जुलूस 24 पीटीआर में- हफुआ, रोचाप व पालू का ताजिया. 24पीटीआर-ए में- जयनगर का ताजिया. 24 पीटीआर-बी में उचरिंगा, सोलिया व पलानी का जुलूस. पतरातू. मुहर्रम के अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने क्षेत्र के ईदगाह व इमामबाड़ों में नमाज अदा की. इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा आकर्षक तजिया निकाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement