लीड… बुराईयों को मिटा अच्छाईयों को अपनायें: मंत्री रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी मैदान में हुआ रावण दहन 24 चितरपुर ए – कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि24 चितरपुर बी – संबोधित करते मंत्री चंद्रप्रकाश 24 चितरपुर सी- जलता हुआ रावण 24 चितरपुर डी – रावण दहन देखने पहुंचे हजारों लोग रजरप्पा. रावण दहन के अवसर पर हम सभी को अपने अंदर की बुराईयों को मिटा कर अच्छाईयों को अपनाने की जरूरत है. तभी राज्य व देश में सुख समृद्धि आयेगी. उक्त बातें मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी मैदान में आयोजित रावण दहन समारोह में कहीं. कहा कि रावण दहन कार्यक्रम बुराईयों पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है. मंत्री ने लोगों को दशहरा की बधाई दी. समारोह को महाप्रबंधक आई सी मेहता, पीओ संजय कुमार, इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा ने भी संबोधित किया. संचालन समिति के सचिव चितरंजन दास चौधरी ने किया. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सचिव चितरंजन दास चौधरी, बीडी महतो, संजीव कुमार, प्राचार्य एचके झा, यूनियन प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद, के नायक, राजेंद्रनाथ चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, गौतम सिंह बम, निरंजन महतो, रामेश्वर राम, मंजर खान, अख्तर आजाद, बिहारी चौधरी, हरीश ठाकुर, विजय ठाकुर, रमेश महतो, वीरेंद्र चौधरी, दिलीप चौधरी, रामेश्वर महतो, गुनू महतो, संतोष महतो, बढ़न राम, तारा प्रसाद आदि उपस्थित थे. आतिशबाजी से जगमगया रजरप्पा क्षेत्र: रावण दहन कार्यक्रम में जमकर आतिशबाजी की गयी. इस दौरान काफी पटाखे छोड़े गये. जिससे पूरा रजरप्पा क्षेत्र जगमग हो उठा. मौके पर मौजूदलोगों में उत्साह देखा गया.
BREAKING NEWS
लीड… बुराईयों को मिटा अच्छाईयों को अपनायें: मंत्री
लीड… बुराईयों को मिटा अच्छाईयों को अपनायें: मंत्री रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी मैदान में हुआ रावण दहन 24 चितरपुर ए – कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि24 चितरपुर बी – संबोधित करते मंत्री चंद्रप्रकाश 24 चितरपुर सी- जलता हुआ रावण 24 चितरपुर डी – रावण दहन देखने पहुंचे हजारों लोग रजरप्पा. रावण दहन के अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement