टिपला रेलवे साइडिंग व सौंदा में निकला जुलूस उरीमारी 001 में करतब दिखाते लोग. उरीमारी 002 में ताजिया.उरीमारी 003 में जुलूस में शामिल लोग.उरीमारी. टिपला रेलवे साइडिंग स्थित मदरसा अंजुमन इसलामिया के इमामबाड़े से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसके पूर्व हाफिज शाहजहां ने इमामबाड़े के पास फातेहा की रस्म अदायगी की. जुलूस ताजिया व निशान के साथ पोड़ा गेट होते हुए वापस इमामबाड़ा आया. दोपहर बाद जुलूस सौंदा, सेंट्रल सौंदा फुटबॉल मैदान पहुंचा. कई जगहों पर जुलूस में शामिल युवकों ने परंपरागत हथियारों का परिचालन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखायें. इससे पूर्व सौंदा व टिपला रेलवे साइडिंग के जुलूस का मिलान सेंट्रल सौंदा व नकारी चौराहे के पास हुआ. जुलूस संयुक्त रूप से सेंट्रल सौंदा मैदान पहुंचा. यहां पर मेले का भी आयोजन किया गया. इसके बाद करबला में फातेहाख्वानी की रस्म अदायगी की गयी. मौके पर मुहर्रम कमेटी के सदर इरशाद, आफताब आलम, सिकंदर अली, इम्तियाज, सरफराज, परवेज, इमरान, शाहबाज, मोइन, सईद, मोजाबर साजिद, अब्दुल जलील, मो इदरीश अंसारी, फिरोज, बाबू, हबीबुल, संजर, शमशुद्दीन, मो हबीब, नाजिद, इसमाइल, अब्दुल रहमान, बदरुद्दीन, इम्तियाज, रिजवान आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व पोड़ा गेट के पास पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार समेत पार्षद अर्चना, मुखिया रीता कुमारी, मुखिया उषा देवी, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र पासवान, कमलेश शर्मा, संतोष साव, दारा समेत कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
टिपला रेलवे साइडिंग व सौंदा में निकला जुलूस
टिपला रेलवे साइडिंग व सौंदा में निकला जुलूस उरीमारी 001 में करतब दिखाते लोग. उरीमारी 002 में ताजिया.उरीमारी 003 में जुलूस में शामिल लोग.उरीमारी. टिपला रेलवे साइडिंग स्थित मदरसा अंजुमन इसलामिया के इमामबाड़े से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसके पूर्व हाफिज शाहजहां ने इमामबाड़े के पास फातेहा की रस्म अदायगी की. जुलूस ताजिया व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement