21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… ताजिया व निशान के साथ कोयलांचल में निकला जुलूस

लीड… ताजिया व निशान के साथ कोयलांचल में निकला जुलूस 24बीएचयू-7-जुलूस में शामिल लोग.24बीएचयू-8-बनाया गया ताजिया.24बीएचयू-9-परंपरागत हथियार से करतब दिखाते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में नारा-ए-तकबीर, या हसन-या हुसैन के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. ऊपर धौड़ा भुरकुंडा, गांधी क्लब शास्त्री चौक समेत जवाहर नगर, सरदार क्वार्टर […]

लीड… ताजिया व निशान के साथ कोयलांचल में निकला जुलूस 24बीएचयू-7-जुलूस में शामिल लोग.24बीएचयू-8-बनाया गया ताजिया.24बीएचयू-9-परंपरागत हथियार से करतब दिखाते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में नारा-ए-तकबीर, या हसन-या हुसैन के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. ऊपर धौड़ा भुरकुंडा, गांधी क्लब शास्त्री चौक समेत जवाहर नगर, सरदार क्वार्टर से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था. सभी जुलूसों का मिलान भुरकुंडा थाना के समीप सार्वजनिक मैदान में हुआ. यहां पर विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, फरसा आदि परंपरागत हथियारों का परिचालन करते हुए खेल दिखाया. जुलूस में शामिल ताजिया आकर्षक का मुख्य केंद्र रहा. मिलान के बाद जुलूस भुरकुंडा मेन रोड बाजार, बिरसा चौक होते हुए नागेश्वर मैदान पहुंचा. जुलूस का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. करबला में फातेहाख्वानी की रस्म अदायगी के साथ इसका समापन हो गया. आयोजन को सफल बनाने में गांधी क्लब शास्त्री चौक के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, नाजिम अंसारी, गुलाम साबिर, अहमद अंसारी, मो शब्बीर, हाफिज मसूद आलम, गुलाम दस्तकीर, मिन्हाज अंसारी, ऊपर धौड़ा के शमीम अख्तर, नसीम, तारा, बॉबी, मीनू, छोटे, मंजूर, राजू, विक्की, अशद, राजा, कयुम, रोजन, एमडी, मुस्तकीम, जैनूल हक, बबलू, जाहिद, शमशुल, यलगार, जवाहर नगर के फूल मोहम्मद, गुल मोहम्मद, हसरत अली (चिंटू), तैयब अंसारी, लल्लू, भोलू, एकबाल खान आदि का योगदान रहा. वहीं सौंदा डी इमामबाड़े से भी निशान व ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. यहां पर बनाया गया लखनवी गोल्डेन ताजिया आकर्षण का केंद्र था. कमेटी के अध्यक्ष मो जमालुद्दीन की अगुवाई में जुलूस सीसीएल क्लब, सीपीएम ऑफिस, आंबेडकर भवन होते हुए लेनिन चौक तक गया. यहां पर खिलाड़ियों ने परंपरागत हथियारों से खेल दिखाया. आयोजन को सफल बनाने में ताजियादार इसराइल अंसारी, महबूब शेख, मनौव्वर अंसारी, मो इमरान, छोटा जमाल, बिट्टू, अज्जू, अशफाक, सरफराज आलम, मो कासिम, मो इरफान, रॉकी, नईम खान, शमशुद्दीन अंसारी, कमरू खान, राजा खान, अनिल सिंह, उपेंद्र शर्मा, सुरेश महतो, दिवाकर पटेल आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें