28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने पंडालों का किया दौरा

मंत्री ने पंडालों का किया दौरा दुर्गा मंदिरों में हुई पूजाफोटो फाइल : 23 चितरपुर एफ, जी दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे मंत्री चंद्रप्रकाश एवं हवन करने बैठे लोग चितरपुर / दुलमी.पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी नवमी व दशमी के दिन चितरपुर व दुलमी प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया. उन्होंने मां […]

मंत्री ने पंडालों का किया दौरा दुर्गा मंदिरों में हुई पूजाफोटो फाइल : 23 चितरपुर एफ, जी दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे मंत्री चंद्रप्रकाश एवं हवन करने बैठे लोग चितरपुर / दुलमी.पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी नवमी व दशमी के दिन चितरपुर व दुलमी प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया. उन्होंने मां दुर्गे का दर्शन कर पूजा की. मंत्री श्री चौधरी ने आयोजन समिति के सदस्यों को दशहरा पर्व की बधाई दी. उन्होंने चितरपुर जवाहर रोड, कुरमी टोला, मायल बाजार, मारंगमरचा, सोंढ़, बड़कीपोना, लारी, बोरोबिंग के अलावे दुलमी प्रखंड के सिकनी, पोटमदगा, उसरा, बयांग, जमीरा, सीरु, इचातु सहित कई गांवों के दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा अपने समर्थकों के साथ किया. मौके पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष अमृत लाल मुंडा, जगदीश महतो, गोपाल चौधरी, पवन कुमार शर्मा, अशित चंद्र पोद्दार, सुधीर चंद्र पोद्दार, विनोद शर्मा, सुरेश, कौशिक, अमित, मिथुन, सोमनाथ, मनीष, बोम, राकेश, सुराली महतो, गौरव, राज, ओम आदि मौजूद थे. दुर्गा मंदिरों में हुआ हवन – पूजन चितरपुर. चितरपुर जवाहर रोड स्थित स्वर्ण वणिक दुर्गा मंदिर व मायल बाजार दुर्गा मंदिर में विजय दशमी के दिन हवन – पूजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें