28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है

लीड) सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है दशहरा : मंत्री फ्लैग-सिदो-कान्हू जिला मैदान में रावण दहन समारोह फोटो फाइल 23आर-डी-मंच पर उपस्थित मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य, 23आर-ई-रॉकेट के माध्यम से पुतला दहन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 23आर-एफ-जिला मैदान में जलता रावण.रामगढ़. दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का आैर बुराइयों पर अच्छाइयों […]

लीड) सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है दशहरा : मंत्री फ्लैग-सिदो-कान्हू जिला मैदान में रावण दहन समारोह फोटो फाइल 23आर-डी-मंच पर उपस्थित मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य, 23आर-ई-रॉकेट के माध्यम से पुतला दहन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 23आर-एफ-जिला मैदान में जलता रावण.रामगढ़. दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का आैर बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का त्योहार है. दशहरा हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उक्त बातें झारखंड के मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को सिदो-कान्हू जिला मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि दशहरा हमें अच्छा व्यक्ति बनने की प्रेरणा देता है. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को अपनाते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. समारोह को डीडीसी किशोर कुमार, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी सार्वजनिक दशहरा व सूरज हॉल समिति के अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी अमरजीत सिंह छाबड़ा आदि ने संबोधित किया. सार्वजनिक दशहरा व सूरज हॉल समिति ने किया रावण दहण कार्यक्रमबाजार टांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में सार्वजनिक दशहरा व सूरज हॉल समिति ने रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया था. समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी ने की. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह ने किया. प्रतिवेदन समिति के महासचिव महावीर अग्रवाल ने रखा. अतिथियों ने रॉकेट के माध्यम से रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले में आग लगायी. आतिशबाजी व रामलीला का आयोजन जिला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रावण दहन से पूर्व कलाकारों ने मैदान में रामलीला का मंचन किया. मैदान में आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में रावण दहण कार्यक्रम को देखते भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. उपस्थित लोगों में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष छोटू सिंह, मनोज महतो, महावीर अग्रवाल, अमरजीत सिंह छाबड़ा, बलराम प्रसाद कुशवाहा, नीलम देवी, राजेश गोयनका, रवींद्र सिंह छाबड़ा बिट्टी, गंगा भगत, अनुज कुमार मित्तल, पिंकू चौधरी, राकेश गुप्ता, मनोज मंडल, अमित सिन्हा, धर्मेंद्र साव भोपाली, उमेश कुशवाहा, अप्पू भारती, सुबोध सिंह, करमजीत सिंह जग्गी, इंद्रपाल सिंह सैनी रमिंदर सिंह गांधी, पंकज अग्रवाल, जगदीश शर्मा, लालू शर्मा, पंकज वर्णवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें