13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) मां छन्निमस्तिके की हुई पूजा – अर्चना

लीड) मां छिन्नमस्तिके की हुई पूजा – अर्चना मंत्रोच्चारण से गूंजा रजरप्पा 22 सीसीटीवी कैमरे से रखी गयी नजर फोटो फाइल : 23 चितरपुर ए- सड़क में कतारबद्ध श्रद्धालुफोटो फाइल : 23 चितरपुर बी- मंदिर परिसर में कतारबद्ध श्रद्धालुफोटो फाइल : 23 चितरपुर सी- सजाया गया मां छिन्नमस्तिके मंदिर फोटो फाइल : 23 चितरपुर डी- […]

लीड) मां छिन्नमस्तिके की हुई पूजा – अर्चना मंत्रोच्चारण से गूंजा रजरप्पा 22 सीसीटीवी कैमरे से रखी गयी नजर फोटो फाइल : 23 चितरपुर ए- सड़क में कतारबद्ध श्रद्धालुफोटो फाइल : 23 चितरपुर बी- मंदिर परिसर में कतारबद्ध श्रद्धालुफोटो फाइल : 23 चितरपुर सी- सजाया गया मां छिन्नमस्तिके मंदिर फोटो फाइल : 23 चितरपुर डी- सुरक्षा व्यवस्था में तैनात डीएसपी फोटो फाइल : 23 चितरपुर ई- रजरप्पा प्रोजेक्ट में मेला देखने पहुंचे हजारों लोगरजरप्पा. महानवमी व दशमी के दिन झारखंड सहित दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा पहुंचे. सुबह तीन बजे पट खुलते ही लोगों ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा की. नवमी व दशमी को लेकर मंदिर से लेकर वन विभाग के रेस्ट हाउस तक श्रद्धालुओं का लंबी कतार लगी रही. मंदिर को फूलों से सजाया गया था. आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी थी. हवन कुंडों में जमे थे साधक : नवरात्र में लगातार नौ दिनों तक मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में साधक व श्रद्धालु पाठ करते रहे. नवमी के दिन साधकों ने हवन कुंडों में हवन भी किया. स्वाहा-स्वाहा आदि मंत्रों के उच्चारण से रजरप्पा क्षेत्र गूंज उठा. पूजा – अर्चना कराने में समिति के सचिव सुभाशीष पंडा, अध्यक्ष अशेष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, नवीन पंडा, सुबोध पंडा, सुजीत पंडा, सेठी पंडा, पोपेश पंडा, रंजीत पंडा, अरुप पंडा आदि का योगदान रहा. सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम : महानवमी के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए जिला प्रशासन मौजूद था. रजरप्पा मंदिर पहुंचने से पूर्व बैरियर लगाये गये थे. श्रद्धालु पैदल ही मां भगवती के जयकारे के साथ मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके का दर्शन कर रक्षा सूत्र बंधवाया. सैकड़ों बकरों की बलि भी दी गयी. मंदिर प्रक्षेत्र में 22 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये थे. मौके पर एसपी डॉ एम तामिल वाणन, एसडीपीओ दीपक कुमार, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम कुमार पहान आदि माैजूद थे. पूजा पंडाल को देखने पहुंचे हजारों लोगरजरप्पा प्रोजेक्ट के दुर्गा मंदिर में अक्षरधाम आकृति का आकर्षक पंडाल बनाया गया है. यहां मेला भी लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें